प्लेन से सफर करते वक्त मोबाइल को फ्लाइट मोड में रखने को कहा जाता है. जितने देर आप आसमान में रहते हैं, उतने वक्त तक आप इंटरनेट की दुनिया से कटे रहते हैं. मगर अब ऐसा नहीं होगा. जी हां, अब आपा उड़ान के वक्त जमकर इंटरनेट चला सकते हैं. अब फ्लाइट में भी कनेक्टिविटी बनी रहेगी. हवाई जहाज में WiFi सुविधा के लिए सरकार ने नियम में संशोधन किया है.
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के मुताबिक, अब हवाई यात्रियों के लिए उड़ान के समय wifi से इंटरनेट मिल सकेगा. हालांकि, उड़ान के दौरान यात्री वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर पहुंच जाने पर ही कर सकेंगे. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि जमीनी टेलीकॉम सेवाओं में कोई बाधा न आए. भारत सरकार का यह आदेश हवाई यात्रियों के लिए सिर्फ भारतीय हवाई क्षेत्र में मान्य है.
उड़ान और समुद्री संपर्क (संशोधन) नियम, 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. आदेश में कहा गया है कि ‘उप-नियम (एक) में निर्दिष्ट भारतीय हवाई क्षेत्र में न्यूनतम ऊंचाई होने के बावजूद विमान में वाई-फाई के जरिये इंटरनेट सेवाएं तभी उपलब्ध कराई जाएंगी, जब विमान में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करने की अनुमति होगी. इसका पूरा कंट्रोल कप्तान के पास होगा. जरूरी होने पर इस सेवा को कभी बंद कर सकता है.