Home देश गाल की खाड़ी में फिर हलचल! बिहार में बढ़ेगी ठंड, दिल्ली-UP में...

गाल की खाड़ी में फिर हलचल! बिहार में बढ़ेगी ठंड, दिल्ली-UP में छाएगा कोहरा

0

देश के कई हिस्सों में सुबह अब हल्की कोहरे की चादर दिखने लगी है. कई राज्यों में सुबह-सुबह ठंड का एहसास होने लगा है. हालांकि दिन में गर्मी रहती है लेकिन शाम होने के बाद ठंड का एहसास फिर से होने लगता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 11 से 12 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश और पंजाब में सुबह-सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है. IMD ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच, 12 से 15 नवंबर तक आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश होने की संभावना है.

अगले 12 घंटों में दक्षिण बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनेगा. इसके चलते सोमवार के बाद 4 दिन बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव बन गया है.

IMD के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक हिमालयी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है, जबकि देश के अन्य भागों में आगामी सप्ताह तापमान में मामूली बदलाव होने का अनुमान है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां सुबह और रात के समय गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अभी कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. साथ ही इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. IMD के अनुसार उत्तर भारत में मौसम 4 दिनों तक कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. मौसम विभाग ने घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.

यूपी बिहार का मौसम
त्तर भारत के दो राज्यों यूपी और बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. नवंबर के दूसरे सप्ताह में भी अभी पूरी तरह से ठंड नहीं पड़ रही है. हालांकि पश्चिमी यूपी में सुबह-शाम ठंड महसूस की जा सकती है. ठंड का हल्का असर अब नजर आने लगा है. सुबह-शाम बाइक सवार लोगों को गर्म कपड़ों में देखा जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 15 नवंबर तक उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.

उधर बिहार में भी ठंड अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है. हालांकि रातें जरूर ठंडी होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिनों तक मौसम साफ रहेगा, हालांकि तापमान में गिरावट नहीं आएगी. सुबह-शाम की ठंड अब कई जिलों में असर दिखाने लगी है. राजधानी पटना में भी लोगों को गर्म कपड़ों में देखा जा सकता है.