Home देश भाजपा ने EVM पर उठाया सवाल, संजय राउत बोले- कुछ तो गड़बड़...

भाजपा ने EVM पर उठाया सवाल, संजय राउत बोले- कुछ तो गड़बड़ है, नतीजे कबूल नहीं

0

महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों के नतीजों के दिन आज भाजपा ने ईवीएम को लेकर विपक्ष से सवाल किया है. वहीं शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र चुनाव के शुरुआती रूझानों पर आश्चर्य चताया है और कहा है कि यह जनता का मत नहीं है, कुछ तो गड़बड़ हुआ है. महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के रुझानों में भाजपा नेतृत्व वाली महायुति को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. सुबह 11 बजकर 20 मिनट तक महायुति 207 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं विपक्ष की महा विकास अघाड़ी 70 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

‘पिच, बैट और बॉल ठीक नहीं है’
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि झारखंड में शुरूआती रूझानों में इंडी गठबंधन आगे दिख रहा है. तो वे इंडी गठबंधन से पूछते हैं कि आप लोगों को ईवीएम पर भरोसा है कि नहीं? क्योंकि यहां पर बहुत बड़ी समस्या हो जाती है. जो गली मोहल्ले के बच्चे होते हैं, वे कहते हैं कि जब वे मैच जीत गए तो ठीक है, जब हारते हैं तो कहने लगते हैं कि पिच ठीक नहीं है, बैट ठीक नहीं है और बॉल ठीक नहीं थी.

कुछ तो गड़बड़ है, नतीजे कबूल नहीं: संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के रूझानों पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि मोदी जी हार गए हैं, महाराष्ट्र हो या अन्य राज्य वहां पर कुछ तो गड़बड़ की है. महाराष्ट्र के नतीजे भी उससे ज्यादा आने वाले थे आज. हमारी 4 या 5 सीटें उन्होंने चोरी की हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यही किया था कि विपक्ष में कोई नेता न रहे. वही चाल इन लोगों ने महाराष्ट्र में चला है कि विधान सभा में कोई विपक्ष का नेता न रहे.

इस चुनाव में गड़बड़ है. हर विधान सभा में नोटों की मशीन लगाई थी. उन्होंने कहा कि शिंदे ने कहा था कि इस चुनाव में उनका कोई भी वर्तमान विधायक चुनाव नहीं हारेगा. भाई यह कैसा विश्वास है कि कोई हारेगा नहीं. 200 से अधिक सीटें किसी को चुनाव में मिलते हैं क्या? इस राज्य में सबसे बड़ी बेईमानी हो गई है. जनता बेईमान नहीं है. आपने इस तरह के नतीजे ​दिलाए कि जनता को बेईमान दिखाया. इस राज्य की जनता बेईमान नहीं है.

ईवीएम से नहीं हो सकता निष्पक्ष चुनाव: कांग्रेस
कांग्रेस नेता उदित राज ने ईवीएम पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के नतीजे को स्वीकार नहीं करना चाहिए. ईवीएम हटाना चाहिए. इससे निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता. वे ईवीएम का जीत के लिए इस्तेमाल बड़ी चतुराई से करते हैं. हर जगह नहीं करते क्योंकि जनता को शक हो जाएगा. महाराष्ट्र में ईवीएम का दुरुपयोग किया, झारखंड में नहीं किया.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजे को स्वीकार नहीं करना चाहिए, मैं अपनी पार्टी से भी कहूंगा. सड़क पर उतरने और आंदोलन का वक्त है. ईवीएम हटाना चाहिए. संजय राउत ठीक कह रहे हैं, ईवीएम का नतीजा है, जनता का नहीं. इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए.