Home देश महायुति के सरकार का खाका होगा तैयार, आज दिल्ली पहुंचेंगे फडनवीस, शिंदे...

महायुति के सरकार का खाका होगा तैयार, आज दिल्ली पहुंचेंगे फडनवीस, शिंदे और अजीत पवार

0

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? यह सवाल महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम आने के बाद लगातार बना हुआ है. लेकिन अब इस सवाल का जवाब आज दिल्ली में होने वाले महायुति के नेताओं के बैठक के बाद साफ हो जाएगा. आज दिल्ली में महायुति की बैठक होने वाली है. इस बैठक में देवेन्द्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी शामिल होंगे.

सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से होने की संभावना तेज है. सूत्रों का ये भी मानना है कि सीएम को दो उप-मुख्यमंत्रियों का समर्थन मिलने वाला है शायद उनमें शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी (प्रमुख) अजीत पवार होंगे. हालांकि ये सभी चीजें बैठक के बाद ही साफ हो पाएंगी. वहीं संभावित रूप से 2 दिसंबर को नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण सहारोह होगा.

मालूम हो कि महाराष्ट्र चुनाव में महायुति गठबंधन ने 288 में 235 सीटें जीती जिसमें से अकेले भाजपा ने 132 सीटों पर जीत हासिल की. इसी आधार पर माना जा रहा है कि अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा. फिलहाल सीएम के नाम पर खुलासा नहीं हुआ है.