बिलासपुर, 28 नवंबर 2024: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ, बिलासपुर द्वारा आयोजित बेसिक स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर लीडर और रेंजर लीडर प्रशिक्षण शिविर का आज भव्य शुभारंभ नवीन संगीत महाविद्यालय, बिलासपुर में हुआ। यह शिविर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव और राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है।
राज्य मुख्य आयुक्त ने बढ़ाया उत्साह
शिविर के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने प्रतिभागियों को अनुशासन और परिश्रम का महत्व समझाया। उन्होंने कहा, “अभाव, अनुशासन, और परिश्रम ही सफलता की कुंजी हैं। सफलता केवल एक मुकाम पर पहुंचने तक सीमित नहीं, बल्कि यह निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा है।”
विशिष्ट अतिथियों ने की सराहना
इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त चंद्रप्रकाश बाजपेई ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए शिविर में पूरी एकाग्रता और समर्पण के साथ भाग लेने का आह्वान किया। वहीं, नवीन संगीत महाविद्यालय की प्राचार्य ने स्काउटिंग को जीवन जीने का एक अनुशासित तरीका बताते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
शिविर का उद्देश्य और प्रशिक्षण कार्यक्रम
इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य प्रतिभागियों में मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास के साथ-साथ उत्तरदायी नागरिक बनने की भावना विकसित करना है। शिविर में प्रतिभागियों को दल संचालन, आत्मविश्लेषण, और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के विभिन्न कौशल सिखाए जा रहे हैं।
प्रशिक्षकों और प्रबंधन की भूमिका
शिविर का संचालन कैलाश सोनी (रोवर विभाग), विजय यादव (स्काउट विभाग), सरिता पांडेय (रेंजर विभाग), और जेरमीना इक्का (गाइड विभाग) द्वारा किया जा रहा है। इनके साथ सहायक प्रशिक्षक, जिनमें देवव्रत मिश्रा, राजेंद्र कौशिक, सत्रुहन सूर्यवंशी, संतोष त्रिपाठी, चितरंजन राठौर, डॉ.प्रदीप निरनेजक , बिना यादव, माधुरी यादव, सस्मिता शर्मा, लक्ष्मी किरण, लता यादव और सुनीता चौहान शामिल हैं, प्रतिभागियों को स्काउटिंग के विभिन्न आयामों में प्रशिक्षित कर रहे हैं।
सफलता के लिए समर्पित टीम
शिविर को सफल बनाने में भूपेंद्र शर्मा, जिला संगठन आयुक्त महेंद्र बाबू टंडन, संतोष तंबोली, सुरेश साहू, इशरत सिद्दिकी, लक्ष्मण कुमार, अनिल सोनवानी, नवीन कुमार,किरण बाला पाण्डेय ,डॉ.भारती दुबे, रश्मि तिवारी, निधि कश्यप, निखिल सिंह, शशांक विश्वकर्मा, सूर्यकांत और शिवा यादव का अहम योगदान है।
यह शिविर न केवल स्काउटिंग के मूल सिद्धांतों को सिखाने का माध्यम है, बल्कि युवाओं को अनुशासन और समाज सेवा की भावना से प्रेरित करने का भी एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान कर रहा है।