रायपुर. वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में 1 दिसम्बर, रविवार को श्री दूधाधारी सत्संग भवन में विवाह योग्य युवक-युवती परिचय का आयोजन किया गया. सम्मेलन में 5 सौ से ज्यादा युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम में श्री प्रमोद दुबे- सभापति नपानि, श्री मृत्युंजय दुबे – प्रवक्ता भाजपा पार्षद दल, श्री राजीव वोरा- वरिष्ठ समाजसेवी, श्री बी. के पाण्डेय- कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच अध्यक्ष, बिलासपुर विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में शामिल हुए.
श्री प्रमोद दुबे ने कहा कि सभा स्थल का हॉल खचाखच भरा है जितने हॉल में हैं उससे ज्यादा हॉल के बाहर भी हैं. यह संगठन की विश्वसनीयता को दर्शाता है. श्री मृत्युंजय दुबे ने कहा कि विवाह के योग्य युवक-युवती की तलाश एक जटिल कार्य है. परिचय सम्मेलन से यह कार्य सुविधा पूर्ण हो जाता है. श्री राजीव वोरा ने कहा कि परिचय सम्मेलन वर्तमान समय की आवश्यकता है. परिचय होगा तो वैवाहिक संबंध भी बनेंगे. अतिथियों ने स्मारिका मिलन-2024 का विमोचन भी किया. प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा, कार्यक्रम संयोजक नितिन कुमार झा, स्मारिका सम्पादक रज्जन अग्निहोत्री, महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने संगठन की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के पंजीकृत युवक – युवतियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. संगठन द्वारा प्रकाशित मिलन पत्रिका – 2024 में 350 से अधिक विवाह योग्य युवक युवती के बायोडाटा प्रकाशित हैं एवं लगभग 250 बायोडाटा उसके पश्चात प्राप्त हुए हैं. इस परिचय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के साथ साथ महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश आदि से युवक युवती परिवार के साथ आकर बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए. वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के संगठन को विस्तार करते हुए बलौदाबाजार, बिलासपुर एवं दुर्ग जिले में नवीन पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणानिधि मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव सुरेश मिश्रा, प्रदेश महासचिव अजय अवस्थी, युवा अध्यक्ष अविनय दुबे, सलाहकार दशरथ प्रसाद शुक्ला, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा, महिला महासचिव सुमन मिश्रा, संभागीय सचिव सतीश शर्मा, मिथिलेश रिछारिया, संजय अवस्थी, प्रीति मिश्रा, बबीता मिश्रा, वीणा मिश्रा, सुरभी शर्मा, कल्पना मिश्रा, सुलभा पाण्डेय, विद्या भट्ट, वसुधा राकेश तिवारी, अभिलाषा रमाकांत दुबे, राधा तिवारी, सुमन पाण्डेय, अनिता राव, सुनीता शर्मा, अभिषेक त्रिपाठी, राघवेंद्र पाठक, उमेश शर्मा, रवि शर्मा, त्रिभुवन तिवारी, गिरजा शंकर दीक्षित, शैलजा राजकुमार, बलौदाबाजार से अरविन्द शुक्ला, मनीषा शुक्ला, नीलम दीक्षित, बिलासपुर से रेखेन्द्र तिवारी, प्रभा तिवारी, चांपा से मंतुराम शर्मा, लोरमी से राकेश तिवारी, भाटापारा से देवेन्द्र भृगु, अटल त्रिवेदी, सरगुजा से आर. के पाण्डेय, हरिहर पाण्डेय, मनेन्द्रगढ़ से संतोष द्विवेदी, दुर्ग से शशिभूषण शर्मा, मनोज तिवारी, सुमन पुरोहित, श्याम तिवारी, भिलाई से ओ. पी. शर्मा, संजय शर्मा, बेमेतरा से कनकलता मिश्रा, हथबंद से अखिलेश्वरी शुक्ला, गरियाबंद से गिरीश शर्मा, अमलीपदर से विनोद पाण्डेय, चारामा से डॉ. विजय तिवारी, अमलाई से कृष्ण कुमार मिश्रा, सनाढय ब्राह्मण से राजेन्द्र दुबे, अमृतलाल बिलथरे, कान्यकुब्ज से राघवेंद्र मिश्रा, हेमन्त तिवारी, प्रशांत तिवारी, राजेश त्रिवेदी, निशा अवस्थी, नीता अवस्थी, आल इंडिया ब्राह्मण से शिवाकांत त्रिपाठी, पुष्करणा समाज से चन्द्रप्रकाश व्यास, मनीष वोरा, अखण्ड ब्राह्मण से योगेश तिवारी, मां गंगे से ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, पंजाबी ब्राह्मण से अजीत वीर शर्मा आदि काफी संख्या में विप्रजन उपस्थित थे. कार्यक्रम का मंच संचालन नमिता शर्मा एवं रज्जन अग्निहोत्री ने एवं आभार प्रदर्शन सुरेश मिश्रा ने किया.
प्रेषक – अरविन्द ओझा, प्रदेश अध्यक्ष
मो. 9424214658