Home देश अवध ओझा लड़ेंगे चुनाव, AAP ने मनीष सिसोदिया वाली सीट से दिया...

अवध ओझा लड़ेंगे चुनाव, AAP ने मनीष सिसोदिया वाली सीट से दिया टिकट

0

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. हाल ही में टीचर से नेता बने अवध ओझा को AAP ने पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया की जगह टिकट दिया है. मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया है. AAP की दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों का नाम जारी किया गया है. मुस्तफाबाद से मौजूदा विधायक हाजी युनुस का टिकिट काट दिया गया है. उनकी जगह आदिल अहमद खान को टिकट दिया गया है.

मालूम हो कि दिल्ली में विधानसभा के चुनाव फरवरी में कराए जा सकते हैं इससे पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कवायद के तहत प्रत्याशियों की एक और सूची आ गई है. इसमें 20 कैंडिडेट उतारे गए हैं.

आप ने नवंबर में पहली सूची जारी की थी जिसमें 11 प्रत्याशियों को मौका दिया था. इनमें से छह ऐसे नेता हैं जो हाल के समय में कांग्रेस या फिर बीजेपी छोड़कर केजरीवाल की पार्टी में शामिल हुए हैं. जबकि तीन निवर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया. वहीं तीन ऐसे प्रत्याशी हैं जो पिछला चुनाव हार गए थे. फिर भी आप ने उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. इस बार अवध ओझा को टिकट मिला है.

उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में इनके नाम
1. नरेला- दिनेश भारद्वाज
2. तिमारपुर- सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
3. आदर्श नगर- मुकेश गोयल
4. मुंडका- जसबीर कराला
5. मंगोलपुरी- राकेश जाटव धर्मरक्षक
6. रोहिणी- प्रदीप मित्तल
7. चांदनी चौक- पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी)
8. पटेल नगर- प्रवेश रतन
9. मादीपुर- राखी बिडलान
10. जनकपुरी- प्रवीण कुमार
11. बिजवासन- सुरेंद्र भारद्वाज
12. पालम- जोगिंदर सोलंकी
13. जंगपुरा- मनीष सिसौदिया
14. देवली- प्रेम कुमार चौहान
15. त्रिलोकपुरी- अंजना पारचा
16. पटपड़गंज- अवध ओझा
17. कृष्णा नगर- विकास बग्गा
18. गांधी नगर- नवीन चौधरी (दीपू)
19. शाहदरा- पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी
20. मुस्तफाबाद- आदिल अहमद खान