Home क्रिकेट जिस कप्तान को सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया, लाखों मीम्स बने, वह...

जिस कप्तान को सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया, लाखों मीम्स बने, वह शान से चोटी पर बैठा है… दिग्गज परेशान हैं

0

क्रिकेट वर्ल्ड में 2024 में सबसे ज्यादा किस कप्तान को ट्रोल किया गया. किस खिलाड़ी पर सबसे अधिक मीम्स बने. इसका जवाब ढूंढ़ने के लिए आपको शायद ही माथापच्ची करनी पड़े. खुद को थोड़ा भी वक्त देंगे याद आएगा टेम्बा बवूमा की तस्वीरें. सोशल मीडिया में छोटे कद को लेकर उना हमेशा मजाक उड़ाया जाता है. मार्को यानसेन जैसे खिलाड़ियों के साथ उनकी तस्वीर शेयर कर अक्सर आपत्तिजनक बातें लिखी जाती हैं. लेकिन क्या गजब का इत्तफाक है कि टेम्बा बवूमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में टॉप पर बैठा हुआ है. उसका फाइनल खेलना लगभग तय हो चुका है और बाकी दिग्गज जद्दोजहद में लगे हुए हैं.

डब्ल्यूटीसी 2023-25 में सिर्फ एक मैच हारा अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 63.33 परसेंट पॉइंट के साथ पहले नंबर पर है. अब उसे डब्ल्यूटीसी 2023-25 के साइकल में सिर्फ दो टेस्ट खेलने हैं. इनमें से एक मैच जीतकर भी वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा. टेम्बा बवूमा की कप्तानी में खेल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मौजूदा साइकल में 11 मैच खेले हैं, जिनमें से 7 में उसने जीत दर्ज की है. एक मैच ड्रॉ रहा है, जबकि 4 में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

बवूमा ने श्रीलंका के खिलाफ एक दिन पहले खत्म हुई टेस्ट सीरीज में 70, 113, 78 और 66 रन की पारी खेली. अफ्रीकी टीम ने यह सीरीज 2-0 से जीती.
दिग्गजों के संन्यास पर बवूमा ने संभाली जिम्मेदारी
34 साल के टेम्बा बवूमा 10 साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. 2014 में डेब्यू करने वाले बवूमा ने 61 टेस्ट मैचों में 37.27 की औसत से 3429 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक शामिल है. पहली नजर में टेम्बा बवूमा के ये आंकड़े बहुत प्रभावित नहीं करते. लेकिन दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को जानने वाले यह भी जानते हैं कि पिछले कुछ सालों से उसकी बैटिंग डांवाडोल रही है. एबी डिविलयर्स, फाफ डू प्लेसी, क्विंटन डिकॉक ने या तो जल्दी संन्यास ले लिया या टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया. इससे बवूमा जैसे बैटर्स पर अचानक दबाव आ गया. वैसे भी इस टीम की असली ताकत बॉलिंग है, ना कि बैटिंग.
1.62 मीटर लंबे टेम्बा बवूमा प्रॉपर टेस्ट बैटर हैं. वे क्रीज पर जमने में वक्त लेते हैं और एक बार नजर जमाने के बाद देर तक बैटिंग करते हैं. वनडे में भी उनके आंकड़े अच्छे हैं. उन्होंने 42 वनडे मैचों में 44.75 की औसत से 1611 रन बनाए हैं. हालांकि, टी20आई फॉर्मेट में वे उम्मीद पर खरा नहीं उतरते. उन्होंने 26 टी20आई मैच खेले हैं, जिनमें उनका औसत 21.61 और स्ट्राइक रेट 118.16 है.

टी20 क्रिकेट में धीमे स्ट्राइक रेट के चलते ही साउथ अफ्रीका टी20 लीग में उन्हें खरीदार नहीं मिला. इसके चलते भी बवूमा को खूब ट्रोल किया गया था. लेकिन ट्रोलर्स की दुनिया से बेखबर टेम्बा बवूमा अपनी टीम को उस ऊंचाई की ओर ले जा रहे हैं, जो पहले कभी नहीं हुआ. पूरी संभावना है कि दक्षिण अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगा और यदि ऐसा होगा तो पहली बार होगा.