राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर श्रीमती नीता यादव के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन तालुका विधिक सेवा समिति पेण्ड्रारोड के द्वारा किया गया था। इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पेण्ड्रारोड एवं तालुका विधिक सेवा समिति पेण्ड्रारोड की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल, मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती एकता अग्रवाल के द्वारा मिश्री देवी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पेण्ड्रारोड, में विधिक साक्षरता शिविर में बच्चों को संबोधित किया गया था। इसमें स्कूल के समस्त विद्यार्थियों को मानव अधिकार से संबंधित जानकारी, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, साक्षी सुरक्षा एवं अन्य कानूनी सेवाओं से संबंधित जानकारी दी गई थी। वहीं श्रीमती ज्योति अग्रवाल के द्वारा बच्चों को मानव अधिकार तथा मौलिक अधिकार के साथ-साथ अपने मौलिक कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहने के संबंध में बताया गया। इस अवसर पर पैरालीगल वालिंटियर कुमारी लीलावती राठौर, अनिल कुमार रैदास, विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती प्रमिला श्रीवास्तव, मंच संचालन श्रीमती मीनू देवांगन, व्याख्याता श्रीमती उमा मरकाम, शिक्षिका श्रीमती रचना चतुर्वेदी, शिक्षक ज्योतिष साहू सहित समस्त अध्यापकगण एवं बच्चे उपस्थित थे।।