महाराष्ट्र में पोर्टफोलियो पर सस्पेंस के बादल अब छंटते दिख रहे हैं. सूत्रों की मानें तो महायुति में मंत्रालय बंटवारे पर बात बन गई है. महायुति में पोर्टफोलियो को लेकर तीनों नेताओं ने नया फॉर्मूला बना लिया है. यह फॉर्मूला है 20.10.10. सूत्रों की मानें तो भाजपा के खाते से 20, एकनाथ शिंदे की शिवसेना से 10 और अजित पवार से खाते से 10 मंत्री बनेंगे. माना जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा आलाकमान के साथ बैठक के बाद इस फॉर्मूले पर सहमति बनी है.
सूत्रों की मानें तो भाजपा 20 पोर्टफोलियो अपने पास रखेगी. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के बीच बराबर का बंटवारा हुआ है. 10-10 पोर्टफोलियो शिवसेना और एनसीपी अपने पास रखेगी. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अपने पुराने मंत्रियों को ही पोर्टफोलियो देगा. वहीं, एनसीपी भी अपने पुराने मंत्रियों पर ही ज्यादा भरोसा कर रही है. मगर शिवसेना शिंदे कैंप अपने नए लोगों को मंत्री बना सकता है.
शिंदे-पवार के पास कौन सा विभाग
सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय बीजेपी अपने पास ही रखेगा. एकनाथ शिंदे इसी विभाग को लेकर अड़े हुए थे. मगर अब जो फॉर्मूला तय हुआ है, इसमें यह विभाग भाजपा के खाते में है. एकनाथ शिंदे कैंप को PWD और UD (अर्बन डेवलपमेंट) मिल सकता है. अजित पवार को फिर से वित्त विभाग ही मिल सकता है. जब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे, तब गृह विभाग तब के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के पास था.
किस बात को लेकर थी खींचतान
दरअसल, महायुति में पोर्टफोलियो को लेकर ही तकरार थी. महायुति में असल झगड़ा भाजपा और शिवसेना के बीच था. पहले सीएम पद को लेकर खींचतान हुई. अब होम मिनिस्ट्री पद को लेकर गतिरोध रहा. एकनाथ शिंदे शिवसेना के लिए गृह विभाग मांग रहे थे, मगर भाजपा इसके लिए तैयार नहीं थी. अब इस नए फॉर्मूले में तस्वीर साफ हो गई है.