Home छत्तीसगढ़ बीजापुर में बीजेपी नेता की हत्या, क्या सुरक्षाबलों-नक्सलियों की लड़ाई में मारे...

बीजापुर में बीजेपी नेता की हत्या, क्या सुरक्षाबलों-नक्सलियों की लड़ाई में मारे जा रहे निर्दोष

0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी. उनकी हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. दूसरी ओर, सर्व आदिवासी समाज ने इस हत्या का जोरदार विरोध किया है. उन्होंने इसके खिलाफ सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है. समाज ने आरोप लगाया है कि सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच की लड़ाई में निर्दोष गांववाले मारे जा रहे हैं. यह हत्या हफ्ते में 5वां कत्ल है. नक्सली इस साल 63 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार चुके हैं. इस मामले को लेकर बीजेपी ने कहा है कि नक्सली बौखलाए हुए हैं. वे अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए इस तरह की कायराना हरकतें कर रहे हैं.

गौरतलब है कि 10 दिसंबर की रात नक्सली कुटरू तहसील के ग्राम सोमनपल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता माड़ो राम कुड़ियम को मौत के घाट उतार दिया. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नक्सलियों ने उनका कत्ल क्यों किया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. बता दें, कुछ दिन पहले नक्सलियों ने बिरयाभूमि के पूर्व उपसरपंच की भी हत्या कर दी थी. उन्होंने फरसेगढ़ थाना इलाके में इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.

सर्व आदिवासी समाज ने किया विरोध
दूसरी ओर, इन हत्याओं के विरोध में सर्व आदिवासी समाज सड़कों पर उतरने की चेतावनी दे रहा है. समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच चल रही लड़ाई में रोज निर्दोष आदिवासी लोग मारे जा रहे हैं. नक्सली अब महिलाओं को टारगेट कर उनकी हत्या कर रहे हैं. आखिर माओवाद संगठन चाहता क्या है. यह संगठन आदिवासियों को क्यों मार रहा है. माओवादियों ने एक हफ्ते के अंदर यह 5वां कत्ल किया है. इस साल नक्सली अभी तक 63 निर्दोष आदिवासियों को मौत के घाट उतार चुके हैं.

नीचता कर रहे नक्सली- बीजेपी
बीजापुर में बीजेपी नेता की हत्या पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि नक्सली बौखलाए हुए हैं. वो अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ये हत्याएं कर रहे हैं. चूंकि, गृह मंत्री अमित शाह का राज्य में दौरा प्रस्तावित है, इसलिए नक्सली दिखाना चाहते हैं कि वे अभी भी एक्टिव हैं. इसलिए वे नीचता वाला काम कर रहे हैं.