गौरेला पेंड्रा मरवाही, 12 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार का एक वर्ष 13 दिसम्बर को पूर्ण हो रहा है। इस उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को एलईडी वैन एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आम जन तक पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में एकीकृत बाल विकास परियोजना मरवाही द्वारा महतारी वंदन योजना सहित महिलाओं के साथ होने वाले लिंग विभेद, आर्थिक सशक्तिकरण, पोषण स्तर में सुधार संबंधी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अमित सिन्हा के नेतृत्व में विगत 9 दिसम्बर से आगामी 20 दिसम्बर तक सभी विकासखण्डों में एलईडी वैन के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। गत दिवस मरवाही विकासखण्ड के ग्राम मझगंवा, लरकेनी, मरवाही, तेंदूमुड़ा, चलचली एवं चिचगोहना में टीबी स्क्रीन डिसप्ले के माध्यम से महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हो रही महिलाओं एवं उनके द्वारा महतारी वंदन की राशि का उपयोग स्वास्थ्य, पोषण, बच्चों की पढ़ाई, बचत जैसे सकारात्मक कार्यों में कर रहे हैं, कि जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही मझगंवा सेक्टर के डूमरखेरवा आंगनबा़ड़ी केन्द्र में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में महिलाओं ने महतारी वंदन की राशि का सार्थक उपयोग करने एक दूसरे से अनुभव साझा किया गया। इस अवसर पर कुर्सी दौड़ स्पर्धा का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव के सरपंच, पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।