Home देश जंगल में 4 टाइगर का मूवमेंट, छत्तीसगढ़ के इस शहर में फैली...

जंगल में 4 टाइगर का मूवमेंट, छत्तीसगढ़ के इस शहर में फैली दहशत, अलर्ट मोड पर वन विभाग की टीम

0

छत्तीसगढ़ के कोरिया वन मंडल क्षेत्र के जंगलों में 4 टाइगर के मूवमेंट से लोगों दहशत में है. बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र में 2 बाघ और 1 बाघिन और चिरमिरी वन परिक्षेत्र में 1 बाघिन का मूवमेंट पहली बार हुआ है. इसे लेकर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. हालांकि अब तक जनहानि नहीं हुई, लेकिन बाघ और बाघिन अपनी भूख मिटाने मवेशियों का शिकार जरूर कर रहे हैं.

कोरिया वन मंडल के बैकुंठपुर वनपरिक्षेत्र के कटकोना, टेमरी और पंडोपारा क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट देखा जा रहा है. दूसरी ओर जिला पेंड्रा-मरवाही होते हुए एक बाघिन शनिवार को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की सीमा पर घुसते यहां ग्रामीण इलाकों में भैंस और बकरियों का शिकार बने हुए बाघिन अब बीते दो दिन से कोरिया वन मंडल के चिरमिरी वन परिक्षेत्र में मूवमेंट है.

गांव पहुंची वन विभाग की टीम

चिरमिरी वन परिक्षेत्र के बरतुंगा के ग्राम मोहारीडांड में बाघिन ने 1 दिन पहले ही एक गाय को शिकार बनाया है. अधिकारी का मानना है कि जो बाघिन गर्भवती है अपने शावक को जन्म देने के लिए जगह तलाश कर रही है. बाघिन की सुरक्षा को लेकर वन विभाग की टीम लगातार निगरानी करने में जुटी है.

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बांधिन को किसी प्रकार से नुकसान ग्रामीण न पहुंचा सकें, इसके लिए लगातार सम्झाइश देने के साथ ही मवेशियों के मुआवजा प्रकरण भी तैयार किए जा रहे हैं. इसके साथ ही ग्रामीणों को जंगल जाने से बचने की सलाह दे रहे हैं. ग्रामीण जंगल तक न पहुंच सके, इसके लिए बड़ी संख्या में वनकर्मियों को तैनात किया गया है. दूसरी ओर ग्रामीणों में दहशत है.