Home छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठा जल जीवन मिशन में अनियमितता का मुद्दा, कांग्रेस ने...

विधानसभा में उठा जल जीवन मिशन में अनियमितता का मुद्दा, कांग्रेस ने पूछा- क्या ईडी करेगी जांच?

0

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने कई मुद्दे उठाए. विधायक धरम लाल कौशिक ने जल जीवन मिशन में अनियमितता का मुद्दा उठाया. उन्होंने ठेकेदार, संस्थानों को नोटिस जारी किए जाने को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि ठेकेदारों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर काम लिया. इस बात को स्वीकार भी किया गया कि काम लेने के लिए अवैध तरीका अपनाया गया. इसके बाद अवैध काम करने वालों की जांच होने के बजाय उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया गया. अधिकारियों ने इसका भुगतान भी कर दिया. उन्होंने पूछा कि क्या क्या इस मामले में एफआईआर होगी, क्या मामला ईडी कौ सौंपा जाएगा.

विधायक कौशिक के इस सवाल पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि इस धांधली की शिकायत पर जांच हुई है. अब इस समिति विचार करेगी. समिति एफआईआर की अनुशंसा करेगी. मामले की जांच कर प्रतिवेदन भेजा गया है. इस पर जो भी निर्देश होंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. जल जीवन मिशन में गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी. दूसरी ओर, विधायक अजय चंद्राकर ने स्मार्ट सिटी रायपुर में हुए कार्यों, बूढ़ा तालाब के सौंदरीकरण, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की मदों की जानकारी मांगी. उन्होंने काम अधूरे होने की बात कही.

पूर्व सरकार ने सैकड़ों करोड़ रुपये लूटे- विधायक सोनी
उन्होंने पूछा कि क्या सभी विधायकों के साथ जांच कराएंगे, क्या इसकी समय सीमा तय करेंगे. इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि इसकी जांच कराएंगे. विधायक राजेश मूणत ने बूढ़ा तालाब में कार्यों में एजेंसियों के काम पर सवाल उठाया. विधायक सुनील सोनी ने कहा कि हमारी सरकार को अनियमितता का भंडार मिला. पूर्व सरकार ने सैकड़ों करोड़ रुपये लूटने का काम किया, इसकी जांच होनी चाहिए.

इन मुद्दे पर भी पूछा सवाल
विधायक फूल सिंह राठिया ने उद्योग मंत्री से बालको में कोरबा जिले के लोगों को रोजगार देने का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि कितने लोगों को रोजगार मिला. इस पर मंत्री लखन लाल ने कहा कि 505 मूल निवासियों को रोजगार दिया गया. बालको में 1986 कर्मचारी काम पर हैं. इसमें 607 छत्तीसगढ़ के बाहर के हैं. नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि 49 % शेयर छत्तीसगढ़ सरकार का है, इसलिए इसमें भी काम होना चाहिए. बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा. इस पर क्या नियम में संशोधन किया जा सकता है?