Home देश PNB में है अकाउंट तो आज ही करवा लें ये जरूरी काम,...

PNB में है अकाउंट तो आज ही करवा लें ये जरूरी काम, वरना होगी परेशानी

0

पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अगर आपका भी इस बैंक में अकाउंट है तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है, वरना आपका अकाउंट जल्द ही बंद हो जाएगा. आपने अभी तक नो योर कस्टमर (KYC) अपडेट नहीं करवाया है, तो आपके लिए 23 जनवरी, 2025 तक ये करवाने का आखिरी समय है.

पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक, सभी ग्राहकों के लिए KYC अपडेट कराना अनिवार्य है. बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि वे अपने नो योर कस्टमर (KYC) जानकारी को 23 जनवरी, 2025 तक अपडेट कर लें ताकि उनके खातों का सुचारू संचालन हो सके. यह उन ग्राहकों के लिए लागू है जिनके अकाउंट की केवाईसी अपडेट 30 सितंबर, 2024 तक होनी थी.

KYC के लिए कौन सी डिटेल्स देनी हैं?
पीएनबी ने ग्राहकों से कहा है कि वे अपनी अपडेटेड जानकारी जैसे पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण, हाल की फोटो, पैन/फॉर्म 60, आय प्रमाण, मोबाइल नंबर (यदि उपलब्ध नहीं है) या अन्य कोई केवाईसी जानकारी किसी भी ब्रांच में जमा करें. यह काम पीएनबी वन/इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज (IBS) या रजिस्टर्ड ई-मेल/डाक के जरिए अपने होम ब्रांच में 23 जनवरी तक भी किया जा सकता है.

वरना नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे अकाउंट
बैंक ने कहा है कि निर्धारित समय के भीतर केवाईसी डिटेल्स अपडेट न करने पर अकाउंट ऑपरेशन में रेस्ट्रिक्शन लग सकता है. किसी भी मदद के लिए ग्राहक अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में जा सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in पर देख सकते हैं.

क्या होता है KYC
बता दें कि केवाईसी किसी बैंक या कंपनी के लिए ग्राहक की पहचान सुनिश्चित करने का तरीका होता है. भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक, ग्राहकों को ही केवाईसी की प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है. अकाउंट खुलवाने के बाद भी समय-समय पर बैंक या कंपनी की ओर से KYC अपडेट के मैसेज आते रहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here