Home देश-विदेश बिजनेस शुरू करने के लिए नहीं हैं पैसे, तो इस योजना का...

बिजनेस शुरू करने के लिए नहीं हैं पैसे, तो इस योजना का उठाएं लाभ, बिना ब्याज के मिल रहा लोन

0

कन्नौज में बेरोजगार लोगों और नए रोजगार के लिए अवसर ढूंढ रहे लोगों के लिए बहुत सुनहरा अवसर जिला उद्योग विभाग में आया है. बेरोजगारों को उद्यमी बनने के लिए जिला उद्योग विभाग में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान शुरू हुआ है. जिले में 700 युवाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उद्योग विभाग को 15 दिनों में 35 से ज्यादा आवेदन कराने हैं, इस योजना में कई तरह के ऐसे लाभ हैं, जो इससे पहले कभी नहीं मिले. इस योजना में लाभान्वित व्यक्ति को अधिकतम 5 लाख रुपए तक का ऋण मिलेगा. जिसमें 6 महीने तक कोई भी किस्त नहीं देनी है, वहीं 4 साल में अगर व्यक्ति द्वारा समय पर अपनी पूरी किस्त जमा कर दी जाती है, तो उस पर भी उसको 10% की छूट मिलेगी. वहीं इसमें ब्याज भी नहीं पड़ रहा है.

क्या है योजना कहां करें आवेदन, क्या मिलेंगे लाभ

इस योजना का नाम युवा उद्यमी योजना है. इसमें 21 से 40 वर्ष के युवाओं को लाभ दिया जाएगा. इसमें युवा अगर कोई भी उद्यम लगाना चाहते हैं, तो उसको ₹500000 तक का लोन मिलेगा. जिसमें उसकी 6 महीने तक कोई भी किस्त का पैसा नहीं देना है. वही 4 साल की अवधि में यह पूरा पैसा जमा करना होगा. अगर समय पर पूरा पैसा जमा कर दिया गया तो 10% का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा. वहीं इसके लिए जिला उद्योग केंद्र में जिला उद्योग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, तो वहीं जिला उद्योग केंद्र में भी इसके आवेदन हो रहे हैं. व्यक्ति जन सेवा केंद्रों पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं.

युवाओं को इससे बेहतर योजना नहीं मिल सकती है. इस योजना का लाभ लेकर ही युवा अपना कैरियर और अपना नया रोजगार शुरू कर सकते हैं. यहां पर आवेदन करना बहुत ही सरल है, लेकिन इससे पहले युवाओं को किसी भी क्षेत्र में हुनरमंद का प्रमाण पत्र अनिवार्य है. जिनके पास इस तरह का कोई प्रमाण पत्र नहीं है, जिला उद्योग केंद्र उनके लिए भी इसमें मदद करेगा. हमारे यहां युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण केंद्र चल रहा है, युवा इसमें जाकर प्रशिक्षण ले सकते हैं.