Home देश गाजा में अभी शांति कहां…..युद्धविराम की घोषणा के बाद भी इजरायल ने...

गाजा में अभी शांति कहां…..युद्धविराम की घोषणा के बाद भी इजरायल ने किया धमाका, मारे गए 86 लोग

0

गाजा में शांति की बात हो गई. इजरायल और हमास सीजफायर समझौते पर सहमत हो गए. इसके बावजूद कत्लेआम नहीं रुका है. इजरायल और हमास के बीच शांति समझौता रविवार से लागू होगा. उससे पहले इजरायल ने गाजा में फिर से तबाही मचाई है. बुधवार को संघर्ष विराम समझौते के ऐलान के बाद भी इजरायल ने गाजा में धमाका किया है. इजरायल के लेटेस्ट हमले में गाजा में 86 लोगों की मौत हो गई और 258 लोग घायल हो गए. यह जानकारी गाजा सिविल डिफेंस ने दी है.

सीएनएन की खबर के मुताबिक, गाजा के नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को संघर्ष विराम की घोषणा के बाद से इजरायली हमलों में 86 लोग मारे गए हैं और 258 घायल हुए हैं. संघर्ष विराम की घोषणा के तुरंत बाद की अवधि में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. प्रवक्ता महमूद बसल ने गुरुवार को अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मरने वालों में 23 बच्चे भी शामिल हैं. इससे पहले आज इजरायल रक्षा बलों ने कहा कि उसने गाजा में लगभग 50 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है.

वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की वापसी से संबंधी समझौते को लेकर सहमति बन गई है. यह घोषणा नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद की गई कि गाजा में युद्ध विराम और फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले बंधकों को मुक्त करने के लिए वार्ता में अंतिम समय में रुकावटें आईं. नेतन्याहू ने कहा कि वह समझौते को मंजूरी देने के लिए शुक्रवार को सुरक्षा मंत्रीमंडल की बैठक बुलाएंगे और फिर सरकार इस समझौते को मंजूरी देगी.

इजराइल ने लंबे समय से बहुप्रतीक्षित युद्धविराम समझौते पर बृहस्पतिवार को मंत्रीमंडल में होने वाला मतदान टाल दिया था. इस समझौते के तहत गाजा पट्टी में युद्ध रोका जाएगा और दर्जनों बंधकों की रिहाई सुनिश्चित हो सकेगी. इस बीच युद्धग्रस्त क्षेत्रों में हुए इजराइली हमलों में कम से कम 72 लोग मारे गए. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने समझौता मंजूरी में देरी के लिए हमास के साथ अंतिम समय में हुए विवाद को जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि नेतन्याहू की सरकार के गठबंधन में बढ़ते तनाव ने समझौते के कार्यान्वयन में संकट पैदा कर दिया था.

इजराइल ने लंबे समय से बहुप्रतीक्षित युद्धविराम समझौते पर बृहस्पतिवार को मंत्रीमंडल में होने वाला मतदान टाल दिया था. इस समझौते के तहत गाजा पट्टी में युद्ध रोका जाएगा और दर्जनों बंधकों की रिहाई सुनिश्चित हो सकेगी. इस बीच युद्धग्रस्त क्षेत्रों में हुए इजराइली हमलों में कम से कम 72 लोग मारे गए. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने समझौता मंजूरी में देरी के लिए हमास के साथ अंतिम समय में हुए विवाद को जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि नेतन्याहू की सरकार के गठबंधन में बढ़ते तनाव ने समझौते के कार्यान्वयन में संकट पैदा कर दिया था.