Home छत्तीसगढ़ धान खरीदने के लिए केंद्र पर मांगी रिश्वत, किसान ने चुपके से...

धान खरीदने के लिए केंद्र पर मांगी रिश्वत, किसान ने चुपके से घटना का बनाया वीडियो, वायरल होते ही मचा बवाल

0

जिले के मस्तूरी विकासखंड स्थित धान खरीदी केंद्र गतोरा में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक किसान से धान की खरीदारी के लिए रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है. इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. मामले की जांच के बाद सहकारिता विभाग के उपायुक्त ने बारदाना प्रभारी लव कुमार यादव और प्राधिकृत राजेंद्र राठौर को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है. मामला तब उजागर हुआ, जब शिकायतकर्ता किसान हर प्रसाद सूर्यवंशी ने अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने का वीडियो बनाया. किसान का आरोप है कि अधिकारियों ने धान की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए 4000 रुपये रिश्वत की मांग की. रिश्वत देने के दौरान किसान ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया.

जांच में शिकायत सही पाई गई
उपायुक्त सहकारिता मंजू पांडेय के निर्देश पर तहसीलदार मस्तूरी ने मामले की जांच की. जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति बारदाना प्रभारी लव कुमार यादव और प्राधिकृत राजेंद्र राठौर ही हैं. केंद्र प्रभारी नरेंद्र वस्त्रकार ने भी वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्तियों की पहचान की. जांच में यह साफ हो गया कि शिकायतकर्ता के आरोप सही हैं.

तीन दिनों में जवाब तलब
उपायुक्त सहकारिता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि आरोपियों को तीन दिनों के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करना होगा. अगर निर्धारित समय में जवाब नहीं दिया गया, तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह घटना क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों में चल रही अनियमितताओं की पोल खोलती है. किसान संगठनों ने सरकार से मांग की है कि धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निगरानी बढ़ाई जाए. यह मामला यह साबित करता है कि किस तरह से सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार हो रहा है. अब देखना होगा कि दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है.