Home छत्तीसगढ़ खूंखार नक्सली के गढ़ में घुसी फोर्स, 12 ढेर, हिड़मा करता था...

खूंखार नक्सली के गढ़ में घुसी फोर्स, 12 ढेर, हिड़मा करता था इस टीम को लीड

0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली. गुरुवार को हुए मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया. फिलहाल मारे गए नक्सलियों के पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इलाके की सर्चिंग के बाद जवानों को हथियार और भारी संख्या में विस्फोटक भी बरामद किया है. जवानों ने पूरे इलाके के घेर लिया है. लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था. इसमें सुरक्षाबल के 8 जवान शहीद हो गए थे. मालूम हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का टारगेट सेट किया है. इसी के तहत बस्तर में फोर्स लगातार ऑपरेशन चल रही है.

16 जनवरी को बीजापुर के उसूर इलाके के पुजारी कांकेर इलाके में जवानों का नक्सलियों की एक बड़े टीम से हुआ था. बताते हैं कि इस टीम को खूंखार नक्सली हिड़मा लीड करता था. मुठभेड़ में मारे गए नक्सली PLGA बटालियन और CRC कंपनी के सदस्य बताए जा रहे है.

हिड़मा की टीम की टूटी कमर
माना जा रहा है कि खूंखार नक्सली हिड़मा नक्सलियों के पीएलजीए को लीड करता है. जवानों के लगातार ऑपरेशन से अब नक्सलियों के इस टीम की कमर टूट गई है. बीजापुर में हुए इस बड़े नक्सल ऑपरेशनमें जिरा रिजर्व गार्ड (DRG), सीआरपीएप और कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मारे गए नक्सली बस्तर के बड़े नक्सली संगठन से जुड़े हुए है. हालांकि इन मारे गए नक्सलियों की पहचान होना बाकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये नक्सली पीएलजीए बटालियन और सेंट्रल रीजनल कमेटी के सदस्य थे.