Home छत्तीसगढ़ सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी हिरासत में? छत्तीसगढ़ में...

सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी हिरासत में? छत्तीसगढ़ में ट्रेन से पकड़ा गया

0

बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली. शनिवार को दुर्ग में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. आरोपी को दुर्ग में ट्रेन से पकड़ा गया, जिसके बाद उसे जीआरपी थाने ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी. छतीसगढ़ पुलिस के मुताबिक आरोपी की जो फोटो मुंबई पुलिस की तरफ से दी गई थी और रेलवे स्टेशन से पकड़े गए शख्स की शक्ल एक जैसी है.

सम्भवतः यही सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी है. शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस मुंबई से दुर्ग करीब दोपहर 1.30 बजे पहुंची थी और आरोपी जनरल डिब्बे में बैठा हुआ था. मुख्य आरोपी की शिनाख्त के लिए रात करीब 8 से 9 बजे मुंबई से टीम दुर्ग पहुंचेगी.

सैफ अली खान (54) पर बृहस्पतिवार की सुबह मुंबई के बांद्रा में 12वीं मंजिल स्थित उनके फ्लैट में एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐक्टर पर गर्दन और रीढ़ समेत कई जगहों पर चाकू से वार किया गया, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई.

अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि ऐक्टर को आईसीयू से बाहर ट्रांसफर कर दिया गया है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. वह चल-फिर रहे हैं और सामान्य आहार ले रहे हैं. डॉक्टरों ने बताया कि तीन से चार दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

सैफ पर हमले के बाद संदिग्ध व्यक्ति ने दुकान से ‘ईयरफोन’ खरीदा
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने दादर में उस मोबाइल फोन की दुकान से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं जहां से कथित संदिग्ध व्यक्ति ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के बाद ‘ईयरफोन’ खरीदे थे. संदिग्ध व्यक्ति ‘ईयरफोन’ खरीदने के लिए ‘इकरा’ नाम की दुकान पर गया था.

दुकान पर काम करने वाले हसन ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया, “वह (संदिग्ध) मेरी दुकान पर आया था और उसने 50 रुपये में एक ईयरफोन खरीदा. कुछ पुलिस अधिकारी 17 जनवरी को दुकान पर आए और सीसीटीवी फुटेज ले गए. उन्होंने उस व्यक्ति (संदिग्ध) के बारे में पूछताछ भी की. मुझे नहीं पता था कि उसने क्या किया है.”

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 20 टीम बनी
पुलिस अभिनेता पर हमला करने वाले शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. इस मामले की जांच के लिए 20 टीमें गठित की गई हैं. पुलिस का कहना है कि हमला करने से पहले आरोपी ने अभिनेता के घर की रेकी की थी. हमलावर अभिनेता के घर के आउटलेट से वाकिफ था. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए हैं, जिसमें हमलावर लकड़ी की छड़ी और हेक्सा ब्लेड लेकर भागता हुआ नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा देखा जा सकता है. पुलिस फुटेज के आधार पर कई संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here