Home देश डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिप्टोकरेंसी बाजार में मचाया तहलका, उतारा खुद का कॉइन,...

डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिप्टोकरेंसी बाजार में मचाया तहलका, उतारा खुद का कॉइन, कुछ देर में $8 अरब हुआ मार्केट कैप

0

डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल से पहले, उनके द्वारा लॉन्च किए गए $TRUMP मीम कॉइन ने क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तहलका मचा दिया है. यह कॉइन 18 जनवरी को पेश किया गया और कुछ ही घंटों में इसकी कीमत और बाजार पूंजीकरण में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई. $TRUMP मीम कॉइन को सोलाना नेटवर्क पर लॉन्च किया गया है और इसकी कुल आपूर्ति 1 अरब टोकन तक सीमित है. पहले चरण में 20 करोड़ टोकन उपलब्ध कराए गए हैं, जबकि बाकी टोकन अगले तीन सालों में चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे.

लॉन्च के कुछ ही घंटों में, इस टोकन का बाजार पूंजीकरण 8 अरब डॉलर तक पहुंच गया. शुरुआती कीमत $0.18 थी, लेकिन यह तेजी से बढ़ते हुए $21.51 तक पहुंच गई. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेडिंग वॉल्यूम $1 अरब के करीब रहा.
ट्रंप का नया डिजिटल कदम
ट्रंप ने $TRUMP मीम कॉइन को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, ट्रुथ सोशल और X (पूर्व में ट्विटर) पर पेश किया. उन्होंने इसे अपना “आधिकारिक ट्रंप मीम” बताते हुए समर्थकों को टोकन खरीदने के लिए आमंत्रित किया. कॉइन के प्रचार के दौरान उन्होंने अपने प्रसिद्ध नारे “फाइट, फाइट, फाइट” का भी उल्लेख किया.

समर्थकों और आलोचकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
टोकन लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. जहां कुछ समर्थकों ने इसे क्रिप्टो क्षेत्र में ट्रंप का साहसिक कदम बताया, वहीं कई लोगों ने इसकी वैधता पर सवाल उठाए. कॉइन की मार्केटिंग और टोकन के स्वामित्व के तरीके को लेकर भी आलोचना हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 80% टोकन CIC Digital LLC और Fight Fight Fight LLC नामक कंपनियों के पास हैं, जो ट्रंप संगठन से जुड़ी हैं.

आने वाले कार्यकाल में क्रिप्टो के लिए नई नीतियों की उम्मीद
अपने चुनाव प्रचार के दौरान, ट्रंप ने खुद को “क्रिप्टो प्रेसिडेंट” बताया था और क्रिप्टोकरेंसी के विकास को समर्थन देने का वादा किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप अपने अगले कार्यकाल में क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक एडवाइजरी काउंसिल बनाने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.

संदेह और विवादों के बीच बाजार की उम्मीदें
हालांकि $TRUMP टोकन की लॉन्चिंग ने क्रिप्टो बाजार में हलचल मचा दी है, लेकिन कई विशेषज्ञ इसे लेकर सतर्क हैं. सोशल मीडिया पर ट्रंप से जुड़े अकाउंट्स के हालिया हैक्स और उनकी विवादित प्रोडक्ट रणनीतियों के कारण कुछ लोग इसे लेकर संदेह व्यक्त कर रहे हैं. इसके बावजूद, शुरुआती निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ है. एक निवेशक ने महज एक घंटे में $20 मिलियन का लाभ कमाने का दावा किया.

क्रिप्टो बाजार में ट्रंप का बढ़ता प्रभाव
डोनाल्ड ट्रंप का यह कदम न केवल उनके समर्थकों को आकर्षित कर रहा है, बल्कि उनके क्रिप्टो समर्थक छवि को और मजबूत कर रहा है. उनके आगामी कार्यकाल में क्रिप्टोकरेंसी क्षेत्र को और प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है. ट्रंप के इस कदम ने यह संकेत दिया है कि क्रिप्टोकरेंसी के क्षेत्र में उनकी योजनाएं सिर्फ एक टोकन तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि इससे आगे की रणनीतियां भी तैयार की जा रही हैं.