Home देश बंगाल की खाड़ी में उठा बवंडर, उधर इंडिया के ‘सिलीकॉन वैली’ में...

बंगाल की खाड़ी में उठा बवंडर, उधर इंडिया के ‘सिलीकॉन वैली’ में बेपटरी हुई लाइफ, आने वाले 48 घंटे भारी!

0

देश में मौसम तेजी से कवरट बदल रहा है. उत्तर भारत में रविवार को मामूली कोहरे का असर देखा गया तो उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक हवाओं के साथ धूप खिली रही. इस बीच दक्षिण भारत में मौसम ने करवट बदल ली है. देश के सिलीकॉन वैली कहलाने वाले शरह बेंगलुरु में सुबह-सुबह हुई बारिश ने लोगों को चौंका दिया. हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने न केवल राज्य की राजधानी में बल्कि दक्षिण कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों और मलनाड क्षेत्रों में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. बेमौसम हुई इस बरसात से हर को अचंभित था.

कर्नाटक प्राकृतिक आपदा प्रबंधन केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने भी एक्स पर प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की है. केएसएनडीएमसी ने पोस्ट में कहा कि राज्य के दक्षिणी हिस्से के अंदरूनी, तटीय और पहाड़ी जिलों में छिटपुट मध्यम बारिश हुई. उत्तरी आंतरिक जिलों में शुष्क हवा चलने की संभावना है. राज्य में मध्यम से घना कोहरा रहेगा और छिटपुट बारिश होगी.

एमजी रोड, जयनगर, हेब्बल, सुल्तानपाल्या, आरटी नगर और आरआर नगर जैसे इलाकों में रविवार को हल्की बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार, बेंगलुरू में अप्रत्याशित बारिश का कारण श्रीलंका के पूर्वी तट और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बने चक्रवात को माना जा रहा है. इस घटनाक्रम का कर्नाटक के कई जिलों में प्रभाव पड़ा, जिसमें बेंगलुरु भी शामिल है. बेंगलुरु में बारिश हुई और इलाकों में ठंडक रही. बेंगलुरू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटों के दौरान बेंगलुरू में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया.