Home देश सनातन पर भरोसा, भक्त ने मंदिर समिति को दिया 6 करोड़ रुपये...

सनातन पर भरोसा, भक्त ने मंदिर समिति को दिया 6 करोड़ रुपये का दान

0

सनातन धर्म में भरोसे का एक अनूठा उदाहरण देखने को मिला है. एक शख्स ने एक-दो हजार या लाख नहीं बल्कि पूरे छह करोड़ रुपये दान किए हैं. यह कहानी है तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की. चेन्नई निवासी भक्त वर्धमान जैन ने 6 करोड़ रुपये दान किए. टीटीडी के अधिकारियों ने बताया कि वर्धमान जैन ने श्री वेंकटेश्वर भक्ति चैनल (SVBC) को 5 करोड़ रुपये और श्री वेंकटेश्वर गोसंरक्षण ट्रस्ट को 1 करोड़ रुपये दान किए.

टीटीडी की ओर से रविवार रात जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि तिरुमला मंदिर के रंगनायकुला मंडपम में उन्होंने एसवीबीसी के लिए 5 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और एसवी गोसंरक्षण ट्रस्ट के लिए 1 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी को सौंपा. एसवीबीसी, टीटीडी का टेलीविजन चैनल है, जो हिंदू धर्म के विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों और गतिविधियों का प्रसारण करता है. वहीं, एसवी गोसंरक्षण ट्रस्ट गायों की रक्षा और उनकी धार्मिक महत्वता को बढ़ावा देने पर काम करता है. जैन ने यह डीडी टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी को सौंपे.

इस बीच इस मंदिर में हाल ही में हुए हादसे जिसमें छह लोगों की जान चली गई के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम सोमवार को यहां पहुंचने वाली है. यह टीम तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में भीड़ नियंत्रण उपायों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेगी. सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए गृह मंत्रालय के आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त सचिव संजीव कुमार जिंदल के नेतृत्व में यह टीम पहुंच रही है.