पाकिस्तान के कई यूट्यूबर्स के गायब होने की खबर सोशल मीडिया पर सामने आई है. इन पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कुछ यूट्यूबर्स अपने चैनलों पर भारत की तारीफ वाले कंटेंट डालते हैं और इसी कारण पाकिस्तानी सेना ने उन्हें फांसी दे दी है. इन यूट्यूबर्स के चैनल पर जाएं तो दिखेगा कि कई सप्ताह से चैनल पर वीडियो नहीं अपलोड हो रहे हैं, जिस कारण भी इस तरह की अफवाहों को और ज्यादा बल मिला. लेकिन क्या सच में ऐसा है कि बस भारत की तारीफ करने भर से इन यूट्यूबर्स को फांसी दे दी गई है? कथित तौर पर पाकिस्तान में यूट्यूबर सना अमजद और शोएब चौधरी समेत 12 यूट्यूबर गायब हैं.
हालांकि अब ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि पाकिस्तान में किसी भी यूट्यूबर को फांसी नहीं दी गई है. बल्कि यह यूट्यूबर खुद ही वीडियो अपलोड नहीं कर रहे. इसके दो सबसे बड़े कारण सामने आए हैं. पहला इनकम टैक्स और दूसरा पाकिस्तानी सरकार का दबाव है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज पर एक रिपोर्ट में कहा गया कि फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ऑफ पाकिस्तान (FBR) ने उन लोगों पर सख्ती करने का फैसला किया है जो दिन रात डॉलर कमा रहे हैं, लेकिन वे या तो कोई टैक्स नहीं देते या फिर इनकम के हिसाब से टैक्स नहीं देते.
पाकिस्तानी सरकार का दबाव!
पाकिस्तानी यूट्यूबर आरजू काजमी ने कहा कि किसी भी यूट्यूबर को फांसी नहीं दी गई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘पाकिस्तान में बहुत से गलत काम हुए हैं. बहुत से लोगों को वीडियो बनाने पर मेंटल टॉर्चर जरूर किया जाता है. लेकिन अभी तक ऐसा कोई केस नहीं सुना. मेरी एक-दो लोगों से बात हुई है.’ आरजू ने आगे कहा, ‘कुछ यूट्यूबर्स के आईडी पासवर्ड ले लिए गए और कहा गया कि वह भारत के हक में वीडियो न बनाएं.’ हालांकि दबाव किसकी ओर से आया था उन्होंने यह नहीं बताया. आरजू काजमी ने दावा किया कि उन्हें भी डराने धमकाने की कोशिश की गई थी, लेकिन अगर मैंने साफ कह दिया था कि अगर कोई पूछताछ करनी हो तो मैं इस्लामाबाद FIA ऑफिस आ सकती हूं.
भारत की तारीफ से होती है कमाई
‘कैंडिड विद लुबना’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश नागरिक लुबना ने दावा किया कि उन्होंने यूट्यूबर नाइला को मैसेज किया था और नाइला ने बताया है कि वह बिल्कुल ठीक है. ऐसे में यह साफ है कि यूट्यूबर्स को फांसी देने वाली बात सिर्फ अफवाह है. पाकिस्तान के कई चैनल भारत की तारीफ करते हुए वीडियो बनाते हैं, क्योंकि बड़ी संख्या में इन्हें भारतीय देखते हैं. हालांकि कई भारतीय यूट्यूबर्स कह चुके हैं कि ये पाकिस्तानी चैनल भारत से नफरत करते हैं. बस पैसे के लिए वे भारत की तारीफ करते हैं.