Home छत्तीसगढ़ कोल्हान के जंगलों में घूम रहे 9 कुख्यात नक्सलियों के पीछे पड़े...

कोल्हान के जंगलों में घूम रहे 9 कुख्यात नक्सलियों के पीछे पड़े हैं सुरक्षा बल, 21 आईईडी बरामद कर बड़ी साजिश नाकाम की

0

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों को एंटी नक्सल सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने भाकपा माओवादी नक्सलियों के के लगाए गए 21 आईईडी बमों को बरामद कर नष्ट कर दिया है. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए ये आईईडी बम कराईकेला थानाक्षेत्र के सेरेंगदा के कुचा टोला के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में प्लांट किया था. इसमें 2 किलो के 12 आईईडी बम और 1 किलो के 9 आईईडी बम शामिल हैं. सुरक्षा बलों ने इन बमों को बरामद कर नष्ट करते हुए नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों ने एक पुराने नक्सली डम्प को भी ध्वस्त किया है. नक्सली डम्प से जिलेटिन स्टीक के 55 बरामद हुए हैं. सुरक्षा बलों का क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है.

जानकारी के अनुसार, एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर सुरक्षा बलों ने कराईकेला थाना क्षेत्र के सेरेंगदा गांव में कुछ टोला के आसपास जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जहां से 21 आईडी बम बरामद किया गया. सुरक्षा बलों ने इसे नष्ट कर दिया है. यहां यह भी बता दें कि पोड़ाहाट क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. नक्सली दस्ता के भ्रमणशील होने की सूचना थी और इसके विरुद्ध अभियान संचालित किया गया. इसी अभियान के दौरान आज यह बड़ी सफलता मिली है.

गौरतलाब है कि भाजपा नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सांगेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्तों के सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए घूम रहे हैं. इसको लेकर यह सर्च अभियान संचालित किया जा रहा है. ये अभियान झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें मिलकर चला रही हैं. भाकपा नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.