Home देश छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक...

छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, हथियार बरामद

0

छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले के सीमावर्ती इलाके में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी उत्तर बस्तर-माड़ डिवीजन के हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान जवानों की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.

मुठभेड़ के बाद 1 वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव  बरामद हुआ है. सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से SLR राइफल  सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुए हैं. इस मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के  मारे जाने और घायल होने का दावा  कांकेर एसपी कल्याण एलेसेला ने किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि कांकेर-नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादियों के उत्तर बस्तर-माड़ संभाग के सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीजारजी) के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के तहत गश्त के लिए रवाना किया गया.

अधिकारियों के मुताबिक, अभियान के दौरान रविवार दोपहर लगभग 12.30 बजे सुरक्षाबल के जवान क्षेत्र में थे, तभी माओवादियों ने उन पर गोलीबारी कर दी. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई, जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई.

अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, तो वहां से एक वर्दीधारी माओवादी का शव, एक एसएलआर राइफल और अन्य सामान बरामद किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की आशंका है.अधिकारियों के मुताबिक, क्षेत्र में तलाश अभियान अभी भी जारी है.

मंडावी की मौत के साथ ही छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक हुई अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है. इस दौरान कांकेर सहित सात जिलों वाले बस्तर संभाग में सबसे अधिक 34 नक्सली मारे गए हैं. गत 20-21 जनवरी को रायपुर संभाग के अंतरगत गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए थे. पुलिस ने बताया कि पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था.