Home देश 400 किलो सोना, $2.5 मिलियन कैश! कनाडा की सबसे बड़ी डकैती, चंडीगढ़...

400 किलो सोना, $2.5 मिलियन कैश! कनाडा की सबसे बड़ी डकैती, चंडीगढ़ में किराए के घर में रहता मिला संदिग्ध

0

कनाडा के सबसे बड़े गोल्ड रॉबरी केस में वॉन्टेड सिमरन प्रीत पनेसर इन दिनों चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में रह रहा है. एयर कनाडा के पूर्व मैनेजर, पनेसर (32) के खिलाफ कनाडा में देशव्यापी अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. भारतीय और कनाडाई मीडिया की एक साझा जांच रिपोर्ट में पता चला है कि वह अपने परिवार के साथ सामान्य जिंदगी जी रहा है. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ और ‘सीबीसी न्यूज़: द फिफ्थ एस्टेट, कनाडा’ ने मिलकर पनेसर के घर का दरवाजा खटखटाया. पता चला कि वह किराए के मकान में अपनी पत्नी प्रीति (पूर्व मिस इंडिया युगांडा, सिंगर और एक्टर) के साथ रह रहा है. माना जाता है कि प्रीति इस डकैती में शामिल नहीं थी. पनेसर की लीगल टीम कनाडा में उनके मामले की पैरवी कर रही है.

कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी गोल्ड रॉबरी

अप्रैल 2023 में हुई इस गोल्ड रॉबरी की कहानी एकदम फिल्मी है. लोकेशन थी, टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्गो टर्मिनल. वहां से 6,600 सोने की छड़ें, जिनका कुल वजन 400 किलोग्राम था और लगभग $2.5 मिलियन की फॉरेन करेंसी, चोरी हो गए थे. यह सोना स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से आई एक फ्लाइट में आया था और कुछ ही घंटों के भीतर गायब कर दिया गया.

जांच के दौरान 40 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज खंगाली गईं, जिससे यह संकेत मिले कि सोने का एक बड़ा हिस्सा चोरी के तुरंत बाद विदेश भेज दिया गया था, खासतौर पर दुबई और भारत. अब तक, पुलिस को $4,30,000 कैश, $89,000 के छह सोने के कंगन, और गोल्ड स्मेल्टिंग के लिए इस्तेमाल किए गए कास्ट और मोल्ड मिले हैं.

पील रीजनल पुलिस ने इस केस की जांच को ‘प्रोजेक्ट 24 कैरेट’ नाम दिया है. 20 अधिकारी इस केस पर पूरे एक साल से काम कर रहे हैं. अब तक नौ संदिग्ध इस मामले में नामजद किए गए हैं, जिनमें पनेसर और परमपाल सिद्धू (एयर कनाडा का एक अन्य कर्मचारी) शामिल हैं. पुलिस का मानना है कि ये दोनों ‘इनसाइडर’ थे और उन्होंने ही डकैती को अंजाम दिलाने में मदद की. पुलिस ने पनेसर के अलावा अर्सलान चौधरी नाम के एक अन्य संदिग्ध को भी चिन्हित किया है, जो दुबई में छिपा हो सकता है.

पनेसर डकैती के समय ब्रैम्पटन (ओंटारियो) में रह रहा था. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को उसपर शक होता, उससे पहले उसे कार्गो फैसिलिटी का इंस्पेक्शन कराते और पुलिस को गाइड करते देख गया था. पुलिस को जब तक पनेसर की संदिग्ध भूमिका का पता चला, तब तक वह कनाडा छोड़ चुका था और भारत में बस चुका था.

पनेसर ने भारत में बनाया ठिकाना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पनेसर भारत में खुलेआम घूम रहा है. फिलहाल वह अपनी पत्नी के संगीत और एक्टिंग करियर को संभाल रहा है. दूसरी तरफ, कनाडा की अथॉरिटीज लगातार उनके सरेंडर का इंतजार कर रही हैं. इंडियन एक्सप्रेस की टीम जब उनके घर पहुंची, तो उन्होंने कानूनी कारणों का हवाला देते हुए ‘ऑन रिकॉर्ड’ कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

जून 2024 में खबर आई थी कि पनेसर जल्द ही सरेंडर करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कनाडाई अधिकारियों का कहना है कि वे उसके वकील से लगातार संपर्क में हैं, लेकिन पनेसर भारत में ही रहकर कानून से बचने की कोशिश कर रहा है.