Home देश खुलने वाला है जादुई फ्लाईओवर! खत्‍म हो जाएगा सारा ट्रैफिक जाम, 10...

खुलने वाला है जादुई फ्लाईओवर! खत्‍म हो जाएगा सारा ट्रैफिक जाम, 10 मिनट में पूरी होगी 1.5 घंटे की दूरी

0

देश ही नहीं दुनिया का सबसे ज्‍यादा ट्रैफिक जाम वाला शहर बैंगलोर जल्‍द ही इस समस्‍या से मुक्‍त हो जाएगा. शहर में बन रहा करीब 11 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बस तैयार होने ही वाला है. इसके बाद दक्षिण और उत्‍तर बैंगलोर के बीच की दूरी तय करने में 10 मिनट से भी कम समय लगेगा. अभी इस दूरी को तय करने में 1.5 घंटे से भी ज्‍यादा का टाइम लग जाता है. खास बात ये है कि यह रोड पूरी तरह टोल फ्री रहेगी और पब्लिक से कोई शुल्‍क नहीं वसूला जाएगा.

बैंगलोर शहर के दो छोर को जोड़ने वाले 10.8 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर मेजर आर्टिरियल रोड (MAR) का निर्माण अगले 2 महीनों में पूरा हो जाएगा. इसके बाद दक्षिण और उत्‍तर बैंगलोर के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा. इसके बाद दोनों छोर तक आने-जाने में लगने वाला 1.5 घंटे का समय घटकर सिर्फ 10 मिनट का रह जाएगा. अभी इस दूरी को तय करने के लिए NICE रोड कॉरिडोर से होकर जाना पड़ता है.

किन रास्‍तों से गुजरेगा फ्लाईओवर
10-लेन की यह सड़क चल्लाघट्टा (नम्मा मेट्रो डिपो के पास) से मैसूर रोड पर कडाबागेरे क्रॉस, मगड़ी रोड तक जाती है. यह महत्वपूर्ण मार्ग नादप्रभु केम्पेगौड़ा लेआउट (NPKL) तक पहुंच को बेहतर बनाता है और कई प्रमुख गांवों से होकर गुजरता है, जिनमें कंबीपुरा, के कृष्ण सागर, भीमनकुप्पे, कोम्माघट्टा, केंचनपुरा और सुलिकेरे शामिल हैं. जाहिर है कि इस फ्लाईओवर के शुरू होने के बाद इन जगहों तक आना-जाना भी आसान हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here