Home देश BCCI का U-Turn, टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी ! अब फैमली...

BCCI का U-Turn, टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी ! अब फैमली को साथ ले जा सकते हैं खिलाड़ी लेकिन होगी 1 शर्त

0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फैमली साथ में रखने पर पाबंदी लगा दी है. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद बोर्ड ने सख्त होते हुए नियमों में बदलाव किया था. सीरीज या टूर्नामेंट के दौरान परिवार के साथ रहने के लिए कुछ दिन की ही रियायत दी थी. अब खबर सामने आ रही है कि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को परिवार वालों को एक मैच के लिए दुबई बुलाने की अनुमति दी है.

दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने अपने सख्त रुख में बदलाव किया है और 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रतिबंधों को ढीला कर दिया है. बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि अगर कोई खिलाड़ी चाहे तो वह एक मैच के लिए अपने परिवार को दुबई ले जा सकता है. रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया था कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए क्रिकेटरों को यूएई में अपने परिवार को ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

भारतीय क्रिकेटरों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान एक मैच के लिए अपने परिवार को साथ ले जाने की अनुमति दी जाएगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई में खेलेगी. तीन लीग मैच के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल भी इसी जगह खेले जाएंगे.

पिछले महीने खबरें आई थीं कि बीसीसीआई ने सख्ती बरती है और अनुशासन बहाल करने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें दौरे के दौरान परिवार के साथ लिमिटेड टाइम साथ रहने का भी नियम बनाया गया था. अगर दौरा 45 दिनों से अधिक का हो तो खिलाड़ी का परिवार उसके साथ दो सप्ताह तक रह सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here