Home देश YouTube पर चलती है इन 10 यूट्यूबर्स की धाक, सब्‍सक्र‍ाइबर्स के नंबर...

YouTube पर चलती है इन 10 यूट्यूबर्स की धाक, सब्‍सक्र‍ाइबर्स के नंबर देख ह‍िल जाएगा द‍िमाग

0

यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जो उन्‍हें स‍िर्फ फॉलोअर्स और प्रस‍िद्ध‍ि‍ ही नहीं दे रहा, बल्‍क‍ि इससे उनकी मोटी कमाई भी होती है. कॉमेडी और टेक्‍नोलॉजी से लेकर खानपान और ब्‍यूटी तक, इन यूट्यूबर्स की भारत में तूती बोलती है. यूट्यूब से होने वाली इनकी कमाई देखकर आप कहेंगे क‍ि क‍िसी नौकरी की जरूरत क्‍या है, जब इस प्‍लेटफॉर्म से इतनी अच्‍छी कमाई हो रही है.

आज हम आपके ल‍िए उन यूट्यूबर्स की ल‍िस्‍ट लेकर आए हैं, ज‍िनकी भारत में धाक चलती है. लेक‍िन आपको ये जानकर हैरानी होगी इस ल‍िस्‍ट में एलव‍िश यादव शाम‍िल नहीं हैं , जो अक्‍सर खबरों में बने रहते हैं. हाल ही में एलव‍िश यादव ब‍िग बॉस में रजत दलाल को सपोर्ट करने पहुंचे थे. यानी एलव‍िश एक जाना माना चेहरा तो है, लेक‍िन फ‍िर YouTube की टॉप 10 ल‍िस्‍ट में शाम‍िल नहीं है. आइये उन टॉप 10 भारतीय यूट्यूबर्स के बारे में जानते हैं जो अपने अनोखे कंटेंट के साथ डिजिटल स्पेस पर हावी हैं:

टॉप 10 यूट्यूबर्स की ल‍िस्‍ट
1. CarryMinati (अजय नागर Nagar)
कैरीमिनाटी एक यूट्यूब सनसनी है जो अपने रोस्ट वीडियो और कमेंट्री के लिए मशहूर है. उन्होंने साल 2017 में 1 मिलियन सब्सक्राइबर पार कर लिए, जिससे भारत में उनकी लोकप्रियता में भारी वृद्धि हुई.

2. आशीष चंचलानी
उल्हासनगर के आशीष चंचलानी अपने ह्यूमरस और ओर‍िजनल कंटेंट के ल‍िए जाने जाते हैं. उनके चैनल पर 10 मिलियन से ज्‍यादा सब्सक्राइबर हैं, जिसकी वजह से उन्हें बेस्ट डिजिटल इन्‍फ्लुएंसर का अवॉर्ड मिल चुका है.

3. भुवन बाम (बीबी की वाइन्स)
गुजरात के कॉमेडियन भुवन बाम अपने ह्यूमरस स्केच के लिए मशहूर हैं. वे 10 मिलियन सब्सक्राइबर तक पहुंचने वाले पहले भारतीय यूट्यूबर हैं.

4. संदीप माहेश्वरी
संदीप माहेश्वरी, एक मोट‍िवेशनल स्‍पीकर और एंटरप्रन्‍योर हैा. अपने मोट‍िवेशनल YouTube वीडियो से वो यूजर्स को पर्सनल डेवलपमेंट करने में मदद करते हैं.

5. अमित भड़ाना
अमित भड़ाना, जो अपनी डबिंग और प्रैंक वीडियो के लिए जाने जाते हैं, उन्‍होंने हिंदी और हरियाणवी में अपने कॉमेडी कंटेंट से लोकप्रियता हासिल की. अम‍ित भड़ाना के फैंस की ल‍िस्‍ट भी लंबी चौड़ी है.

6. हरीश बेनीवाल
हरीश बेनीवाल को आपने स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर मूवी में भी देखा होगा. हरीश कंटेंट क्रिएटर होने के साथ एक एक्टर और कॉमेडियन भी हैं. हरीश को उनके स्किट और कॉमेडी वीडियो के लिए जाना जाता है.

7.गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी)
गौरव चौधरी को टेक्निकल गुरुजी के नाम से भी जानते हैं. भारत के सबसे तेजी से बढ़ते टेक र‍िव्‍यू करने वालों में गौरव भी शुमार हैं. वे हिंदी में गैजेट र‍िव्‍यू शेयर करते हैं.

8. समय रैना
समय ने कोविड-19 के दौरान मजेदार शतरंज कमेंट्री से लोकप्रियता हासिल की और बाद में कॉमिकस्तान सीजन 2 जीता था. साल 2024 में, उन्होंने एक अनस्क्रिप्टेड रियलिटी शो लॉन्च किया.

9. निश्‍चय मल्हान (ट्रिगरड इंसान)
न‍िश्‍चय मल्हान उर्फ ​​ट्रिगरड इंसान अपने फनी र‍िएक्‍शन, रोस्ट वीडियो और गेमिंग कंटेंट के लिए मशहूर हैं और भारत और दुनिया भर में उनके बहुत बड़े फैंस हैं.

10. निशा मधुलिका
निशा मधुलिका, जिनके 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. न‍िशा मधुल‍िका घरेलू इंड‍ियन ड‍िश की रेस‍िपी शेयर करती हैं और उनके YouTube चैनल की सफलता और 43 करोड़ रुपये की नेटवर्थ ने उन्हें पाककला का सितारा बना दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here