Home देश न बनिया और न महिला… रेखा गुप्ता को CM बनाने की क्या...

न बनिया और न महिला… रेखा गुप्ता को CM बनाने की क्या हैं वो 5 वजह, इसके पीछे BJP की रणनीति

0

शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेंगी. वह दिल्ली की चौथी महिला सीएम होंगी. इनसे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी कमान संभाल चुकी हैं. बीजेपी ने आखिर बड़े-बड़े नामों को दरकिनार करते हुए रेखा गुप्ता का नाम ही क्यों फाइनल किया? इसके पीछे आखिर क्या वजह है? वहीं रेखा गुप्ता के साथ रामलीला मैदान में उनके 6 मंत्री- प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह भी शपथ लेंगे.

बीजेपी ने रेखा गुप्ता नीति के अनुसार ही फाइनल किया है. पिछले कई राज्यों के चुनाव में बीजेपी ने ऐसा ही किया है. आखिर बीजेपी का वह नीति क्या है?

– पहला, रेखा गुप्ता एक युवा नेता हैं, जिनका कोई राजनीतिक खानदान नहीं हैं.

– दूसरा, रेखा गुप्ता को सीएम बनाने का दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त करना भाजपा की नई पीढ़ी के नेताओं को आगे बढ़ाने की रणनीति के अनुरूप है.

– तीसरा, संगठन की ताकत पर जोर देना और समर्पित कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत करना.

– चौथा, रेखा गुप्ता वाजपेयी-आडवाणी युग से ही पार्टी की पहचान रही है एबीवीपी से लेकर दिल्ली भाजपा में नेतृत्व तक,

– पांचवां, रेखा गुप्ता का सफर पार्टी की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो उन लोगों को आगे बढ़ाती है जिन्होंने लगातार अपनी क्षमता साबित की है.

कौन-कौन आएगा शपथ ग्रहण समारोह में
उपराज्यपाल वीके सक्सेना आज दोपहर 12.35 बजे नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी भी पूरी कर ली गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी इसमें शामिल होंगे. रामलीला मैदान में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. रामलीला मैदान में सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो, दिल्ली पुलिस के जवान और आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवान तैनात हैं. दिल्ली में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी और अर्धसैनिक बलों की 15 से ज्यादा कंपनियां तैनात की गई हैं.

पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता
बुधवार शाम विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को सीएम चुना गया था. सीएम चुने जाने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो दिल्ली की जनता के लिए विजन दिया है, उसे पूरा करना मेरी प्राथमिकता होगी. पीएम मोदी का तहे दिल से आभार जताना चाहती हूं कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि यह देश की हर मां-बेटी का सम्मान है. रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक चुनी गई हैं. उन्होंने ‘आप’ की बंदना कुमारी को 29,595 मतों के अंतर से हराया था. 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. भाजपा को 26 साल बाद ऐतिहासिक जीत मिली थी. उसने 70 में से 48 सीटें जीती जबकि आम आदमी पार्टी 22 पर सिमट गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here