Home छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामाग्री का वितरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

बोर्ड परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामाग्री का वितरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

0

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 24 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी की अध्यक्षता में आज जिला समन्वय परीक्षा केन्द्र स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी, पत्रोपाधि सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 की गोपनीय सामाग्री का वितरण किया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण कार्यशाला भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं बोर्ड परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी श्री डी आर डाहिरे और जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे के शास्त्री उपस्थिति थे।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम मण्डल द्वारा आये हुये पार्टी ऑफिसर के द्वारा जिले के समस्त केन्द्राध्यक्षों को गोपनीय सामाग्री एवं चेकलिस्ट का वितरण किया गया। तत्पश्चात् दोपहर 2 बजे से जिला मास्टर ट्रेनर श्री एल पी डाहिरे एवं श्रीमती आरती तिवारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकरकला गौरेला के द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से सिलसिले वार परीक्षा संबंधी निर्देशों एवं विगत वर्ष 2024 में पाई गई त्रुटियों के संबंध में जानकारी दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षण सत्र 2025 में जिले में बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों में 3912 छात्र हाई स्कूल से तथा 2653 छात्र हायर सेकण्डरी स्कूल में नियमित परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। इसी प्रकार 202 विद्यार्थी हाई स्कूल में तथा 360 विद्यार्थी हायर सेकण्डरी परीक्षा में स्वाध्यायी छात्र के रूप में शामिल हो रहे हैं। इस प्रकार जिले में कुल 6925 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। जिले में कुल 30 परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। जिसमें 13 केन्द्रों की गोपनीय सामाग्री पुलिस थाना पेण्ड्रा में, 8 परीक्षा केन्द्रों की गोपनीय सामाग्री गौरेला थाना में तथा 9 परीक्षा केन्द्रों की गोपनीय सामाग्री थाना मरवाही में जमा किया गया। कलेक्टर द्वारा सभी केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध होना चाहिए, दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। तथा शासन के नियमानुसार प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था होनी चाहिए, अगर नहीं है तो जिला शिक्षा अधिकारी को पहल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न ढंग से संचालित करायें। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या आने पर बोर्ड परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी श्री डाहिरे को अवगत करा सकते हैं। कार्यक्रम में सभी केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष उपस्थित थे।