Home देश सेमीफाइनल से पहले ओपनर बाहर…..

सेमीफाइनल से पहले ओपनर बाहर…..

0

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले चोटिल सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) की जगह ऑलराउंडर कॉनर कोनोली को टीम में शामिल किया है. शॉर्ट को 28 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच के दौरान चोट लग गई थी. जिसके कारण वह टूर्नामेंट के बाकी मैचों से बाहर हो गए थे. उनकी जगह कूपर कोनोली आए हैं. कोनोली प्लेइंग XI में शामिल किए जाएंगे या नहीं.

शॉर्ट को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी और अजमतुल्लाह उमरजई की गेंद पर आउट होने से पहले 15 गेंदों पर 20 रन की छोटी पारी के बाद वह स्ट्रगल करते हुए दिखाई दिए थे. ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ ने यह कंफर्म कर दिया है कि कि वह सेमीफाइनल के समय तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे. कोनोली पहले से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे.

24 साल के इस ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 6 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें 3 वनडे भी शामिल हैं, 1 टेस्ट और 2 टी20 मैच भी शामिल हैं. वनडे में उन्होंने 3 मैच में 10 रन बनाए हैं, 2 टी20 में बैटिंग नहीं की और एकलौते टेस्ट में 4 रन बनाए हैं. अभी तक वह एक भी विकेट भी अपने नाम नहीं कर सके हैं. अब देखना होगा कि उन्हें भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मौका मिलता है या फिर नहीं.

घरेलू क्रिकेट में कोनोली ने अच्छा परफॉर्म किया है. फर्स्ट क्लास में कोनोली ने 5 मैच, लिस्ट ए में 9 मैच और टी20 में 27 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश: 313, 117 और 577 रन बनाए हैं. टी20 में उनका एवरेज 38 के औसत से रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया का अपडेटेड स्क्वॉड- स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नैथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, कूपर कोनोली और एडम जाम्पा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here