Home छत्तीसगढ़ यातायात नियमों के उल्लंघन पर जीपीएम पुलिस की सख्त कार्रवाई

यातायात नियमों के उल्लंघन पर जीपीएम पुलिस की सख्त कार्रवाई

0

जिले की यातायात व्यवस्था को अधिक सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से *जिला प्रशासन द्वारा नो एंट्री जोन के समय में परिवर्तन किया गया है। अब यह समय प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रहेगा।* इस नए नियम के तहत यातायात पुलिस द्वारा नो एंट्री जोन में प्रवेश करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री *ओम चंदेल की उपस्थिति में आज यातायात पुलिस ने 28 वाहनों पर कार्यवाही* कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। इसके साथ ही *43 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत जुर्माना* लगाया गया।

*यातायात नियमों का पालन जरूरी, सुरक्षा सर्वोपरि*

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को अधिक सुचारू बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने यातायात प्रभारी एवं थाना प्रभारी पेंड्रा को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि रात्रि 10:00 बजे से पहले भारी वाहन शहर में प्रवेश न करें। इसके साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने विशेष रूप से दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने और तीन सवारी न बैठाने के निर्देश दिए।

पुलिस प्रशासन का मानना है कि नियमों के सख्त पालन से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी। जिला पुलिस प्रशासन सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करता है ताकि सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा सके।