Home छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महंत बिसाहू दास उद्यानिकी महाविद्यालय में कार्यक्रम...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महंत बिसाहू दास उद्यानिकी महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

0

 


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 9 मार्च 2025/ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को महंत बिसाहू दास उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र गौरेला में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिष्ठाता डॉ. नारायण साहू के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता और समाज में महिलाओं के योगदान पर केंद्रित विभिन्न सत्र आयोजित किए गए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई, जो महिला सशक्तिकरण और विविधता का प्रतीक थी।
अधिष्ठाता डॉ. नारायण साहू ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनीमाता जी का उल्लेख करते हुए कहा, उन्होंने समाज में महिला उत्थान के लिए अनुकरणीय कार्य किए, जो हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। साथ ही, उन्होंने मेरी बेटी, मेरी पहचान की भावना को आगे बढ़ाने पर बल देते हुए कहा, हमें बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. चेतना जांगड़े, सुश्री गरिमा कोर्राम, डॉ. शुभम ठाकुर, डॉ. प्रशांत बीझेकर और डॉ. लक्ष्मी प्रसाद भारद्वाज उपस्थित रहे। सभी ने महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने महिलाओं के अधिकारों एवं सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।