

डोंगरगढ़. राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में हर साल नवरात्रि के दौरान ये शहर लाखों श्रद्धालुओं से गुलजार हो जाता है. इस बार भी चैत्र नवरात्रि मेले में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के विशेष इंतजाम किए हैं. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में 1200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो अगले 9 दिनों तक मेला स्थल की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. छीरपानी परिसर में पीटीएस जगदलपुर के सेनानी एसआर मंडावी, एएसपी (ऑप्स) मुकेश ठाकुर और एएसपी राहुल देव शर्मा ने ड्यूटी पर लगे बल को ब्रीफ कर उनके कार्यों का बंटवारा किया.
मंदिर के गर्भगृह से लेकर रोपवे और सीढ़ियों तक पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है ताकि भक्तों को दर्शन के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो. क्षीरपानी क्षेत्र में पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से पूरे मेले पर नजर रखी जाएगी.