Home देश डोनाल्‍ड ट्रंप का ‘टैरिफ ब्रह्मास्त्र’ अमेरिका को ही कर सकता है ‘चित’,...

डोनाल्‍ड ट्रंप का ‘टैरिफ ब्रह्मास्त्र’ अमेरिका को ही कर सकता है ‘चित’, सामने आई डराने वाली रिपोर्ट

0

टैरिफ से अमेरिका को ‘महान’ बनाने का सपना देख रहे डोनाल्‍ड ट्रंप शायद इस हथियार से अमेरिका को ही ‘घायल’ करने वाले हैं. टैरिफ वार से अमेरिका की अर्थव्‍यवस्‍था गर्त में जा सकती है. इसका इशारा वैश्विक निवेश बैंक गोल्डमैन सॉक्‍स की अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर जारी एक ताजा रिपोर्ट में मिलता है. रिपोर्ट में अगले एक साल में अमेरिका में मंदी आने की संभावना को 20% से बढ़ाकर 35% कर दिया गया है. बैंक ने अपनी रिपोर्ट में बढ़ती महंगाई, ऊंचे अमेरिकी टैरिफ और कमजोर आर्थिक बुनियादी ढांचे को इसका मुख्य कारण बताया है.

गोल्डमैन सॉक्‍स की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वास्तविक आय वृद्धि दर 2025 में मात्र 1.4% रह सकती है, जो चिंताजनक संकेत है. रिपोर्ट में बताया गया है कि Q1 (पहली तिमाही) के लिए अमेरिका की GDP वृद्धि दर का नवीनतम अनुमान सिर्फ 0.2% है, जो अर्थव्यवस्था में पहले से मौजूद दबाव को दर्शाता है. बैंक के अनुसार, कोर पर्सनल कंजंप्शन एक्सपेंडिचर महंगाई दर 2025 के अंत तक 3.5% तक पहुंच सकती है, जो अमेरिकी फेडरल रिजर्व के 2% लक्ष्य से काफी ऊपर होगी.

GDP वृद्धि दर पूर्वानुमान घटाया
गोल्डमैन सॉक्‍स ने 2025 के लिए अमेरिका की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 1.5% से घटाकर 1.0% कर दिया है. यह व्यापार तनाव और शुरुआती आर्थिक आंकड़ों में आई कमजोरी के कारण किया गया है. इसके अलावा, 2025 के अंत तक अमेरिका में बेरोजगारी दर 4.5% तक पहुंचने की संभावना जताई गई है, जो सुस्त आर्थिक विकास और व्यापारिक अनिश्चितता को दर्शाता है.