Home छत्तीसगढ़ अब आधार की कॉपी लेकर घूमने की टेंशन खत्म! सरकार ने जारी...

अब आधार की कॉपी लेकर घूमने की टेंशन खत्म! सरकार ने जारी किया नया एप

0

डिजिटल सुविधा और गोपनीयता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र ने एक नया आधार एप (New Aadhar App) लॉन्च किया. यह एप उपयोगकर्ताओं को अपने आधार विवरण को डिजिटल रूप से सत्यापित और साझा करने की सुविधा देगा. इससे आधार कार्ड ले जाने या फोटोकॉपी जमा करने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री (Electronics & Information Technology Minister ) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इस एप को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में लॉन्च किया.

उन्होंने कहा कि एप उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित डिजिटल माध्यमों से केवल आवश्यक डेटा साझा करने का अधिकार उनकी सहमत‍ि से देता है. उन्होंने कहा, “अब केवल एक टैप से, उपयोगकर्ता केवल आवश्यक डेटा साझा कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी पर पूरा नियंत्रण मिलता है.”

क्या है विशेषता?
एप की एक खास विशेषता फेस आईडी प्रमाणीकरण है, जो सुरक्षा को बढ़ाता है और सत्यापन को सहज बनाता है. आधार सत्यापन अब केवल एक क्यूआर कोड को स्कैन करके किया जा सकता है, बिल्कुल यूपीआई भुगतान की तरह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here