Home छत्तीसगढ़ SECL के स्वतन्त्र निदेशक डॉ श्याम अग्रवाल एवं आडिट कमेटी चेयरमैन से...

SECL के स्वतन्त्र निदेशक डॉ श्याम अग्रवाल एवं आडिट कमेटी चेयरमैन से दैनिक तरुणपथ के एडिटर तरुण साहू ने बिलासपुर भवन SECL के गेस्ट हाऊस में किया सौजन्य मुलाकात

0

आज डॉ श्याम अग्रवाल जी स्वतन्त्र निदेशक SECL. एवं आडिट कमेटी चेयरमैन से बिलासपुर भवन SECL के गेस्ट हाऊस में सौजन्य मुलाकात कर छत्तीसगढ एडिटर एन्ड पब्लिशर एशोशियन की ओर फूलो के साथ शाल श्रीफल से भेट किया..

– भेट में सहज और अत्यन्त सरल स्वभाव के धनी. डॉ श्याम अग्रवाल जी ने SECLको उत्पादन और कार्यक्षमता बढ़ाने और मोदी जी की योजनाओं को आगे बढ़ाने तथा लोकल फार वोकल जैसी बात रखी..जिसमे की लोकल समाचार पत्र का जिक्र किया और लोकल समाचार पत्रो को के पक्ष में बात रखते हुए कहा कि आप सब कितने ही छोटे उद्योग के रूप में कार्य करते हैं और बहुत से परिवार को आजीविका साधन होती है। आपकी पहुच गाँव तक होती हैं
– – उन्होंने बदलते दौर का जिक्र करते हुआ कहा सोशल मीडिया में लिखी समाचारपत्र की उपयोगिता का मह्त्व समझाया