Home छत्तीसगढ़ 9 सरपंचो को लापरवाही,संपत्ति पर कब्जा एवं सफाई पर ध्यान न देने...

9 सरपंचो को लापरवाही,संपत्ति पर कब्जा एवं सफाई पर ध्यान न देने के कारण एसडीएम ने थमाया नोटिस।

0

बीजापुर-बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखंड के 9 सरपंचो को लापरवाही,संपत्ति पर कब्जा,सफाई पर ध्यान न देने के कारण पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत एसडीएम भोपालपटनम उमेश पटेल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

9 सरपंचो को लापरवाही,संपत्ति पर कब्जा एवं सफाई पर ध्यान न देने के कारण एसडीएम ने थमाया नोटिस।

बीजापुर-बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखंड के 9 सरपंचो को लापरवाही,संपत्ति पर कब्जा,सफाई पर ध्यान न देने के कारण पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत एसडीएम भोपालपटनम उमेश पटेल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

विदित हो कि सरपंचो को बारदाने जमा करने में लापरवाही, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कई सालों से निर्माण कार्य लंबित रहने,साफ सफाई एवं स्वच्छता पर ध्यान नहीं देने और शासकीय संपत्ति/और भवनों पर कब्जा करने जैसे कारणों को लेकर भोपालपटनम तहसील के ग्राम पंचायत दम्मूर सरपंच रमेश चिडेम,मद्धेड़ सरपंच समैया संड्रा, मुरकीनार सरपंच नागेश अगनपल्ली,पामगल नागेया धन्नूर,गोटाईगुड़ा सरपंच सीताराम लोडेम,कोत्तापली सरपंच कविता कुरसम,तर्रेम सरपंच कुसुम अवलम,पामेड़ सरपंच गणपत बीराबोईना,उसूर सरपंच मनोज गटपल्ली को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।सरपंचो को एसडीएम ने 10 दिनों के अंदर लिखित में संतोषप्रद जवाब देने के लिए कहा है।संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर सरपंचो के विरुद्ध एकतरफा कार्यवाही करने की बात कारण बताओ नोटिस में कही है।

बीजापुर-बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखंड के 9 सरपंचो को लापरवाही,संपत्ति पर कब्जा,सफाई पर ध्यान न देने के कारण पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत एसडीएम भोपालपटनम उमेश पटेल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

विदित हो कि सरपंचो को बारदाने जमा करने में लापरवाही, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कई सालों से निर्माण कार्य लंबित रहने,साफ सफाई एवं स्वच्छता पर ध्यान नहीं देने और शासकीय संपत्ति/और भवनों पर कब्जा करने जैसे कारणों को लेकर भोपालपटनम तहसील के ग्राम पंचायत दम्मूर सरपंच रमेश चिडेम,मद्धेड़ सरपंच समैया संड्रा, मुरकीनार सरपंच नागेश अगनपल्ली,पामगल नागेया धन्नूर,गोटाईगुड़ा सरपंच सीताराम लोडेम,कोत्तापली सरपंच कविता कुरसम,तर्रेम सरपंच कुसुम अवलम,पामेड़ सरपंच गणपत बीराबोईना,उसूर सरपंच मनोज गटपल्ली को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।सरपंचो को एसडीएम ने 10 दिनों के अंदर लिखित में संतोषप्रद जवाब देने के लिए कहा है।संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर सरपंचो के विरुद्ध एकतरफा कार्यवाही करने की बात कारण बताओ नोटिस में कही है।