Home छत्तीसगढ़ तिल्दा वन परिक्षण में 90 हजार की लकड़ी जब्त

तिल्दा वन परिक्षण में 90 हजार की लकड़ी जब्त

0

रायपुर 04 जनवरी 2021

मुख्य वन संरक्षक रायपुर श्री जे. आर. नायक (आई.एफ.एस.) के मार्गदर्शन में तथा वनमंडलाधिकारी रायपुर श्री विश्वेश कुमार (आई.एफ.एस.) के कुशल निर्देशन पर रायपुर वनमंडल अंर्तगत लकड़ी के अवैध कटाई, संग्रहण तथा परिवहन के खिलाफ अभियान चलाकर कर्मचारियों को सख्ती से जांच कर कार्यवाही करने के दिये गये निर्देशों पर तिल्दा वन परिवृत्त के परिक्षेत्र सहायक श्री दीपक तिवारी के नेतृत्व में सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने आज 03 जनवरी को सुबह लगभग 05:30 बजे तिल्दा संडी मार्ग पर ग्राम घुलघुल तिगड्डा के पास एक माजदा वाहन को पकड़े।

            जप्त किये गये वाहन में कहुआ, सिरसा, करही, बबूल के मिश्रित जलाऊ लकड़ी जब्त किये गए है। लकड़ी का आंकलन लगभग 4 से 5 घनमीटर किया गया है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 90 से 95 हजार रूपये है। जप्त किये गये वाहन को राजसात किये जाने की कार्यवाही की जा रही है, इसके साथ ही आरोपियों पर भी कार्यवाही की जा रही है।