Home छत्तीसगढ़ बीस लाख लेकर फैक्ट्री जा रहे मैनेजर को रॉड से हमला...

बीस लाख लेकर फैक्ट्री जा रहे मैनेजर को रॉड से हमला कर लुट

0

raipur । शहर में केशियर से 20 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। मां कुदरगढ़ी स्टील फैक्ट्री का मैनेजर अमित कुमार ऑफिस से 20 लाख रुपए लेकर फैक्ट्री जा रहा था। इसी बीच बदमाशों ने उस पर रॉड से हमला कर गंभीर रूप से अधमरा कर पैसा लूट लिया। फिलहाल मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ सुबह 11 बजे मैनेजर अमित कुमार फाफाडीह ऑफिस से 20 लाख रुपए लेकर फैक्ट्री जा रहा था।  फैक्टरी के गेट के पहले ही 8 से 10 लोगों ने उस पर रॉड से हमला कर दिया और 20 लाख लूट कर फरार हो गए।