Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर श्री एल्मा ने बबूल की छाव में लगाई चौपाल ; ग्रामीणों...

कलेक्टर श्री एल्मा ने बबूल की छाव में लगाई चौपाल ; ग्रामीणों से राज्य शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में प्राप्त की जानकारी

0
????????????????????????????????????

मुंगेली 02 मार्च 2021

  कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम छुईहा में पहुचे और वहां बबूल की छाव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से राज्य शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि राज्य शासन द्वारा ग्रामीणों की उत्थान के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओें का संचालन किया जा रहा है। उन्होने शासन की योजनाओं का लाभ लेकर विकास की मुख्य धारा में जोड़ने की बात कहीं। चौपाल में उन्होने ग्रामीणों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की जानकारी देते हुए कहा कि विगत वर्ष धान उपार्जन केंद्रो में धान विक्रय करने वाले किसानों को तीन किश्तों में बोनस की राशि दी गई है। अंतिम किश्त का भुगतान शीघ्र होने की बात कहीं। इस अवसर पर उन्होने ग्रामीणों से मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत निर्धारित मूल्य पर खाद्यान्न की उपलब्धता, गांव में सड़क, विद्युत, पेयजल, शाला भवन आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इसी तारतम्य में उन्होने सुराजी गांव योजना के तहत गोधन न्याय योजना के संबंध में कहा कि पशु पालकों से  गोठानों के माध्यम से दो रूपये प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। गोबर से स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है और उनके द्वारा निर्मित उत्पाद को निर्धारित दर पर खरीदा जा रहा है। इस हेतु उन्होने स्व सहायता समूह की महिलाओं को बढ-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कहीं। इस अवसर पर स्व सहायता समूह की महिलाओं ने ग्राम में स्थित तालाब में मछली पालन और सौर सूजला योजना के तहत सोलर सिंचाई पंप की स्थापना की मांग की। कलेक्टर ने उनकी मांगो को गंभीरता से लिया और आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित ब्यास, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री डी के ब्यौहार, जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री एम एल महादेवा और मत्स्य विभाग के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।