Home छत्तीसगढ़ शासकीय योजनाओं से लाभ लेकर युवा अपना रहे हैं स्वरोजगार

शासकीय योजनाओं से लाभ लेकर युवा अपना रहे हैं स्वरोजगार

0

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत पिवेन्द्र को मिला लाभ

जगदलपुर 09 मार्च 2021

शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर युवा स्वरोजगार अपना रहे हैं। बस्तर जिले के बकावण्ड तहसील के ग्राम बड़ेजीराखाल, ब्राम्हण पारा निवासी श्री पिवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने स्वरोजगार अपनाकर अपने जीवन को एक दिशा दी। पिवेन्द्र 12वीं कक्षा उत्तीर्ण है, मोबाईल रिपेरिंग सेल्स एवं फोटो कॉपी कार्य का ज्ञान रखते थे। परिवार में 06 सदस्य है जो पारम्परिक रूप से परिवार कृषि कार्य से जुड़े हुए है।

    पिवेन्द्र द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जगदलपुर से सम्पर्क कर विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं विभाग द्वारा उन्हें पूरी मदद करते हुए उद्योग विभाग से उन्हें मोबाईल रिपेरिंग, सेल्स एवं फोटो कॉपी के कार्य के लिए तहसील बकावण्ड के जैबेल स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के माध्यम से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में  2 लाख 60 हजार रूपए का ऋण 13 अक्टूबर 2014 को स्वीकृत कराया गया और 26 मार्च 2015 को 2 लाख 60 हजार ऋण वितरण किया गया।  स्वीकृति के विरूद्ध 25 प्रतिशत मार्जिनमनी के रूप में रूपए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय से 65 हजार रूपए का अनुदान भी प्रदाय किया गया। साथ ही उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत उन्हें अक्टूबर 2014 में पन्द्रह दिवस का प्रशिक्षण भी दिया गया है।

    पिवेन्द्र द्वारा किराये के दुकान में अपने मोबाईल रिपेयरिंग, सेल्स एवं फोटो कॉपी का कार्य संचालित किया जा रहा है, एवं प्रतिमाह 1 हजार रूपए किराया भुगतान किया जा रहा है। उनकी अच्छे व्यवहार के कारण आज की स्थिति में अपने मोबाईल रिपेयरिंग, सेल्स एवं फोटो कॉपी व्यवसाय को अच्छे एवं सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है।  उसी गांव के 01 बेरोजगार युवक को उस मोबाईल रिपेयरिंग, सेल्स एवं फोटो कॉपी दुकान में रोजगार दिया है। उक्त व्यवसाय से उन्हें मासिक आमदनी लगभग 25 से 30 हजार रूपए हो रही है। साथ ही बैंक ऋण का मासिक किश्त 5 हजार रूपए नियमित रूप से भुगतान करते हुए परिवार का भरण-पोषण कर रहे है। पिवेन्द्र युवाओं को शासकीय योजनाओं से स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।