Home Uncategorized आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित करे जनप्रतिनिधी एवं पंचायत...

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित करे जनप्रतिनिधी एवं पंचायत पदाधिकारी-विक्रम मंडावी

0

विधायक की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की हुई बैठक।

बीजापुर-बीजापुर जिले में आपके द्वार आयुष्मान भारत अभियान के तहत् अधिकाधिक परिवारों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु हितग्राहियों को जनप्रतिनिधी और पंचायत पदाधिकारी अभिप्रेरित करेंगे।इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम शाह मंडावी की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक हुई।जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम,जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम सहित अन्य जनप्रतिनिधी एवं पंचायत पदाधिकारी और कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत पोषणलाल चन्द्राकर तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि शासन की मंशानुरूप आयुष्मान भारत अभियान से अधिकाधिक परिवारों को लाभान्वित करने के लिए जिले के सभी बीपीएल एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों सहित सामान्य राशन कार्डधारी परिवारों को उक्त योजना की जानकारी देकर उन्हे आयुष्मान कार्ड बनाने समझाईश देने सहभागिता निभायें।इस योजनान्तर्गत आगामी 31 मार्च तक ही आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा,इसे ध्यान रखकर इन परिवारों को जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों या निकटतम च्वाईस केन्द्रों पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित करें। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मोबाईल नम्बर के साथ उक्त स्थानों पर संपर्क किया जा सकता है।इस दौरान कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने उक्त महत्वाकांक्षी योजना से अधिक से अधिक परिवारों को लाभान्वित करने पर बल देते हुए जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लोगों को अवगत कराने का आग्रह जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत पदाधिकारियों से किया। उन्होने इस दिशा में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए हाट-बाजारों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से उद्घोषणा करने सहित गांवों में मुनादी कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।इसके साथ ही मैदानी स्वास्थ्य अमले के जरिये प्रचार-प्रसार किये जाने कहा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अद्यतन प्रगति लाने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों एवं च्वाईस केन्द्रों पर इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीआर पुजारी ने बताया कि जिले के समस्त च्वाईस सेंटरों के द्वारा हितग्राहियों को निःशुल्क आयुष्मान भारत कार्ड बनाकर दिया जावेगा।कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहियों को राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर सहित च्वाईस सेंटरों में जाना होगा।च्वाइस सेंटर के द्वारा हितग्राहियों को उनकी पात्रता के आधार पर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जाएगा।अभियान के दौरान च्वाईस सेंटरों पर सर्वप्रथम हितग्राहियों को कागज में आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा,कुछ दिनों उपरांत च्वाइस सेंटर के केंद्रीय कार्यालय से इन हितग्राहियों के प्लास्टिक कार्ड संबंधित च्वाईस सेंटर को प्रेषित किए जाएंगे।च्वाईस सेंटर द्वारा प्लास्टिक कार्ड प्राप्त होने की सूचना हितग्राहियों को दी जाएगी। हितग्राही च्वाइस सेंटर से ही पुनःबायोमेट्रिक अथेंटीकेसन उपरांत पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।सीएमएचओ डाॅ. बीआर पुजारी ने बताया कि जिले में जिला अस्पताल बीजापुर सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के च्वाईस सेंटर्स तथा लोक सेवा केन्द्रों में आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जा रहा है।जिसके तहत् जिले के अंतर्गत बीजापुर ब्लाक के धनोरा में व्हीएलई स्वामी दास इंजापुरी, चेरपाल में व्हीएलई अजय पुजारी, बोरजे में व्हीएलई योगेश कावरे, नैमेड़ में व्हीएलई वीपिन कुमान बघेल एवं आसम कश्यप़, तोयनार में व्हीएलई रिया दुर्गम, गंगालूर में व्हीएलई नीलम हेमला, दुगोली में व्हीएलई राजेश उरसा एवं तुमनार में व्हीएलई संतोष तेलम, मुसालूर में मुकेश तेलम, पापनपाल में प्रियंका कुड़ियम तथा बीजापुर नगरीय क्षेत्र में व्हीएलई नितेश पाण्डे, चिराग श्रीवास्तव, लोकेश कुमार झाड़ी, अशोक कुमार झाड़ी, हेमन्त कुमार गुप्ता एवं पंकज जुमार, भोपालपटनम ब्लाक के अंतर्गत चेरपल्ली में व्हीएलई के जी प्रवीन एवं अजय पुजारी, पेगड़ापल्ली में अजय अनमुल, रूद्रारम में सपना कुम्मर और मद्देड़ में दीपक कुमार एवं राहुल मट्टूर तथा भोपालपटनम नगरीय क्षेत्र में व्हीएलई मिनहाज अहमद, अजीज खान एवं उजेन्द्र एसम, भैरमगढ़ ब्लाक के अंतर्गत केशकुतुल में व्हीएलई स्वर्ण लता और भैरमगढ़ नगरीय क्षेत्र में ईश्वरलाल यादव, तृप्ति मण्डावी, तरूण सेठिया, प्रमोद तिवारी एवं जावेद खान और ग्रामीण इलाके में माटवाड़ा में देवेन्द्र कुम्मर एवं अशोक कुमार पाण्डे, मिरतूर में दिनेश कड़ती एवं तालनार में अनिल कड़ती एवं बेदरे में मोहन लाल पुंगाटी तथा उसूर ब्लाक अंतर्गत आवापल्ली में व्हीएलई आलोक कुमार सल्लूर एवं सतीश बेंजानी, सेमलडोडी में गोरू मोड़ियम एवं मुरदण्डा में सोहन कतलम एवं मेहुल चापड़ी, बासागुड़ा में दिनेश पेद्दम तथा उसूर में रोहन कट्टम के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर, सिविल सर्जन सह अधीक्षक जिला अस्पताल बीजापुर या टोल फ्री नम्बर 104 में संपर्क कर सकते हैं। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों और पंचायत पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्रोें में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु सुझाव प्रदान किया।