Home छत्तीसगढ़ राज्य और जिला स्तर पर श्रमिक हेल्प लाइन सेवा शुरू

राज्य और जिला स्तर पर श्रमिक हेल्प लाइन सेवा शुरू

0

सूरजपुर/15 अप्रैल 2021

 छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संकमण के कारण व इससे उत्पन्न विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के भीतर कार्यरत श्रमिक अथवा अन्य राज्यों में रोजगार हेतु प्रवास पर गए श्रमिक अपने जिले से अन्य जिलों पर रोजगार हेतु प्रवास पर जाने वाले श्रमिक या उन्हें वर्तमान कार्यस्थल पर कोई समस्या हो या रेल, बस के माध्यम से छत्तीसगढ़ में वापसी पश्चात गृह नगर जाने में या कोरोना वायरस से संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो ऐसे समस्या को श्रम विभाग के श्रम सुविधा केंद्र से परामर्श एवं आवश्यकता अनुसार सहयोग करने के लिए श्रमिक हेल्प लाईन सेवा प्रारंभ किया गया है। 
       इस संबंध में जिला श्रम पदाधिकारी श्री घनश्याम पाणिग्रही ने बताया कि श्रमिकों के सुविधा के लिए श्रमिक सुविधा केंद्र पर राज्य में मोबाइल नंबर 9109849992 व 0771-2443809 एवं जिला में 9009998660, 7999803105 हेल्प लाईन नंबर के माध्यम से श्रमिकांे के कॉल सुने जाएंगे एवं इन श्रमिकों की मदद की जाएगी। श्रम पदाधिकारी श्री पाणिग्रही ने बताया कि यह सुविधा श्रमिकों के लिए 24 घंटा सातों दिन निरंतर चालू रहेंगे।