Home छत्तीसगढ़ गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : कलेक्टर ने कोविड-19 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया...

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : कलेक्टर ने कोविड-19 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0

             गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 29 अप्रैल 2021

 गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में कोरोना महामारी के बढते संक्रमण को देखते हुये कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु आमजन को जागरूक करने के लिये  जिले की कलेक्टर  सुश्री नम्रता गांधी  द्वारा आज  कलेक्ट्रेट परिसर से गौरेला नगर पंचायत क्षेत्र के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। इस जागरूकता रथ के माध्यम से केन्द्र और राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशो को आडियो संदेश और पोस्टर, बैनर के माध्यम से प्रचारित करते हुये जमीनी स्तर पर आमजन को जागरूक किया जायेगा । जिससे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोका जा सके। इसके साथ ही नगर पंचायत पेंड्रा और जनपद पंचायत मरवाही में भी जागरूकता रथ द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए आज जागरूकता रथ रवाना किया गया है। इस जागरूकता रथ के माध्यम से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले  में संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए आमजन को जमीनी स्तर पर लगातार जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।