Home Uncategorized बस्तर आईजी पी सुन्दराज एवं कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने महाराष्ट्र एवं तेलंगाना...

बस्तर आईजी पी सुन्दराज एवं कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने महाराष्ट्र एवं तेलंगाना बार्डर का किया निरीक्षण।

0

सीमा में अनाधिकृत व्यक्तियों को आने से रोकने सहित कोविड जांच बिना प्रवेश नहीं दिये जाने के निर्देश दिया।

बीजापुर-बस्तर आईजी पी सुन्दराज व कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल एवं एसपी कमलोचन कश्यप ने कोरोना के आंध्र स्ट्रेन मद्देनजर जिले को सुरक्षित रखने महाराष्ट्र बार्डर तिमेड़ एवं तेलंगाना के बार्डर तारलागुड़ा पहुंचकर चेक पोस्ट में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तिमेड़ चेक पोस्ट में स्वास्थ्य विभाग के टीम को प्रत्येक वाहनों का सघनता से जांच कर ड्रायवर, कंडक्टर सहित प्रत्येक व्यक्ति का कोविड जांच कर प्रवेश देने की समझाईश दिया गया।कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने आने जाने वालों की सूची का अवलोकन किया। जिसमें 11 बजे तक कुल 21 लोगों का एंटीजन टेस्ट हुआ बताया गया सभी का रिपोर्ट नेगेटिव था वे लोग मालवाहक गाड़ी एवं आवश्यक वस्तु का सप्लाई करने वाले लोग थे। तारलागुड़ा चेक पोस्ट में निरीक्षण के दौरान तेलंगाना से आने वाले लोगों की सतत निगरानी रखने एवं कोविड जांच करने के निर्देश दिए। वहीं कुछ श्रमिक पैदल यात्रा तेलंगाना के लिए पलायन कर रहे थे जिसे आईजी कलेक्टर एवं एसपी द्वारा समझाईश देकर उनके लिए वाहन व्यवस्था कर उनके गांव मद्देड़ पहुंचाया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण एवं आंध्र स्ट्रेन के भयावह को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिले के सभी बार्डर पर मैदानी अमला दिन-रात डटे हुए हैं, ताकि जिले में संक्रमण को रोका जा सके। कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा सभी अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व अधिकारी, वन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कोरोना के चैन कोे तोड़ने आवश्यक पहल करने लाॅकडाउन सहित कोविड गाईडलाईन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।