Home छत्तीसगढ़ अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हमेशा याद रखे जाते हैं: सुश्री उइके

अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हमेशा याद रखे जाते हैं: सुश्री उइके

0
????????????????????????????????????

पूर्व उप सचिव एवं पूर्व परिसहाय को दी गई विदाई
राज्यपाल ने प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मान

रायपुर, 05 जुलाई 2021राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके की गरिमामयी उपस्थिति मेें आज यहां राजभवन में राज्यपाल के पूर्व उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव एवं पूर्व परिसहाय श्री त्रिलोक बंसल के स्थानांतरण होने के पश्चात विदाई दी गई। साथ ही नये उप सचिव श्री दीपक कुमार अग्रवाल तथा नव नियुक्त परिसहाय श्री सूरज सिंह परिहार का स्वागत किया गया।इस अवसर पर राज्यपाल ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में जो भी दायित्व मिलता है या शासकीय नौकरी के दौरान जिस पद पर आप कार्य करते हैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करना चाहिए। जो भी व्यक्ति अपने कार्यों को ईमानदारी से या समर्पित भाव से कार्य करता है तो उसे लोग सदैव याद करते हैं। यह याद रखिए कि काम का ही आंकलन होता है। उन्होंने कहा कि यदि हम सहनशीलता और धैर्य के गुण को धारण करके कार्य करेंगे तो हम स्वयं खुश रहेंगे और जनसेवा भी बेहतर तरीके से कर सकेंगे।राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री कार्यालय तक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल या राजभवन के कार्यों की सराहना होती है तो उसमें राजभवन के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का योगदान होता है। राजभवन एक परिवार की तरह है। राजभवन में कार्य करने के दौरान जो भी अनुभव मिला होगा, उसका अपने कार्यक्षेत्र के दौरान जरूर उपयोग करें और जो भी जरूरतमंद व्यक्ति आपके समक्ष आए तो उसकी जरूर मदद करें। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखो, उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव, परिसहाय श्री त्रिलोक बंसल, उप सचिव श्री दीपक कुमार अग्रवाल तथा परिसहाय श्री सूरज सिंह परिहार ने भी अपना संबोधन दिया।