Home छत्तीसगढ़ आईटीआई में गेस्ट लेक्चरर के लिए 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

आईटीआई में गेस्ट लेक्चरर के लिए 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

0

कोरबा 16 सितंबर 2021औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा द्वारा जिले के विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गेस्ट लेक्चरर के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। मेहमान प्रवक्ता या गेस्ट लेक्चरर के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 30 सितंबर 2021 शाम पांच बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत-स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन आईटीआई कोरबा में जमा कर सकते हैं। पदों की जानकारी, शैक्षणिक-तकनीकी योग्यताएं एवं निर्धारित मापदण्ड की विस्तृत जानकारी जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से प्राप्त की जा सकती है।प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा ने बताया कि जिले के विभिन्न आईटीआई में प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराने के लिए प्रशिक्षण सत्र 2021-22 के लिए मेहमान प्रवक्ता के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। आईटीआई कोरबा में संचालित व्यवसाय मशीनीस्ट एवं वेल्डर, पाली में संचालित व्यवसाय मैकेनिक मोटर व्हीकल, करतला में संचालित व्यवसाय कोपा, मैकेनिक डीजल, वेल्डर तथा पोड़ी उपरोड़ा में संचालित व्यवसाय कोपा के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने के लिए गेस्ट लेक्चरर के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।